×

Rohit Sharma-Virat Kohli: 2024 में बुरी तरह फ्लॉप रहे रोहित और विराट, अब सताने लगा टेस्ट मैच से भी रिटायरमेंट का डर

Rohit Sharma-Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट की बात की जाए तो 2024 में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों खिलाड़ियों का औसत 25 से भी काम रहा है।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman Tiwari
Published on: 31 Dec 2024 2:30 PM IST
Rohit Sharma
X

Virat Kohli Rohit Sharma  (photo: social media )

Rohit Sharma-Virat Kohli: टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ियों कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए 2024 का साल काफी खराब रहा। टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के ये दोनों दिग्गज बुरी तरह फ्लॉप साबित रहे और दोनों की बल्लेबाजी के आंकड़े काफी शर्मनाक रहे। 2024 के पहले हाफ के दौरान रोहित शर्मा ने जरूर कुछ दम दिखाया और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो शतक और एक अर्धशतक जड़ा मगर इसके बाद उनकी बल्लेबाजी काफी निराश करने वाली रही।

पूरी दुनिया में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाने वाले विराट कोहली के लिए तो यह साल रोहित से भी खराब रहा और इस साल को वे अपने टेस्ट कॅरियर में याद रखना नहीं चाहेंगे। वे डेढ़ दर्जन से अधिक पारियों में सिर्फ एक टेस्ट शतक और एक अर्धशतक जड़ने में कामयाब हो सके। यही कारण है कि अब इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों पर टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास लेने का दबाव बढ़ गया है ताकि दूसरे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को टीम में मौका मिल सके।

2024 में रोहित ने किया निराश

टेस्ट क्रिकेट की बात की जाए तो 2024 में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों खिलाड़ियों का औसत 25 से भी काम रहा है। यदि रोहित शर्मा की बात की जाए तो उन्होंने 2024 के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 26 पारियां खेली हैं और इस दौरान वे सिर्फ 619 रन बनाने में कामयाब हो सके हैं। इस साल के शुरुआती दौर में उनके बल्ले से दो शतक जरूर निकले मगर उसके बाद उनका बदला लगातार खामोश रहा है और उनका औसत 24.76 रहा है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में नाकाम

ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी काफी निराश करने वाली रही है। उन्होंने अभी तक तीन टेस्ट मैच की पांच पारियां खेली हैं और इस दौरान वे सिर्फ 31 रन बना चुके सके हैं। इस सीरीज में बुमराह 30 विकेट हासिल कर चुके हैं मगर रोहित का कुल आंकड़ा सिर्फ 31 रनों का ही है।

वे एक बार सिर्फ दहाई के अंक तक पहुंच सके हैं और उनका उच्चतम स्कोर सिर्फ 10 रनों का रहा है। मेलबर्न में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान भी भारत की हार में रोहित की बड़ी भूमिका रही और वे पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए। मेलबर्न टेस्ट की दोनों पारियों में वे भद्दा शॉट लगाकर आउट हुए।

विराट कोहली के लिए भी काफी बुरा रहा साल

अब बात यदि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की की जाए तो विराट कोहली के लिए भी यह साल काफी खराब रहा है। इस साल उन्होंने 19 से टेस्ट पारियों में बल्लेबाजी की है और इन परियों के दौरान 24.52 की औसत से सिर्फ 417 रन बनाए हैं। इस साल की टेस्ट पारियों में वे सिर्फ एक शतक और एक अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे हैं।

सीरीज में विराट का प्रदर्शन भी निराशाजनक

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भी विराट कोहली का प्रदर्शन काफी निराश करने वाला रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही इस टेस्ट सीरीज में वे अभी तक चार टेस्ट मैचों में सात परियां खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने एक शतक की मदद से सिर्फ 167 रन बनाए हैं। 315 गेंदों का सामना करते हुए उनका औसत 27.83 का रहा है।

मेलबर्न टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद थी मगर विराट कोहली लापरवाही भरा साथ खेलते हुए आउट हुए और भारत को मेलबर्न टेस्ट मैच में 184 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा।

रोहित शर्मा और विराट का टेस्ट कॅरियर

यदि कप्तान रोहित शर्मा के टेस्ट कॅरियर के बाद की जाए तो उन्होंने अभी तक 66 टेस्ट मैच में 114 पारियां खेली हैं और इस दौरान उन्होंने 41.24 की औसत से 4289 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 18 अर्धशतक निकले हैं। उनका उच्चतम स्कोर 212 रनों का रहा है।

दूसरी ओर विराट कोहली ने अभी तक 121 टेस्ट मैच खेले हैं। टेस्ट मैच की 206 परियों के दौरान उन्होंने 47.49 की औसत से 9166 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने अपने टेस्ट कॅरियर में 30 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं और उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 254 रनों का रहा है।

दोनों दिग्गजों पर रिटायरमेंट का दबाव

2024 में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों दिग्गजों पर रिटायरमेंट का दबाव बढ़ गया है। टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के बाद दोनों खिलाड़ी टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। अब बार-बार मिल रही विफलता के बाद इन खिलाड़ियों को लेकर सोशल मीडिया पर भी फैंस काफी गुस्सा निकाल रहे हैं।

रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था और अब माना जा रहा है कि इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को लेकर भी मुख्य कोच गौतम गंभीर को चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर के साथ मिलकर कोई कठिन फैसला लेना होगा। वैसे जानकारों का मानना है कि किसी कड़े फैसले से पूर्व इन दोनों दिग्गजों की ओर से कोई बड़ा ऐलान किया जा सकता है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story