×

ROY vs KGS T10 Match: पांडिचेरी टी10 लीग में रॉयल्स और किंग्स के बीच मुक़ाबला, जानें सम्भावित प्लेइंग इलेवन

ROY vs KGS T10 Match : रॉयल्स और किंग्स के बीच पांडिचेरी टी 10 टूर्नामेंट 2022 में आज गुरुवार को दोपहर 1:30 बजे से मैच खेला जाना है। यह मैच रॉयल्स की टीम को जीतना जरूरी है।

Prashant Dixit
Published on: 2 Jun 2022 12:17 PM IST
ROY vs KGS Puducherry T10 League
X

ROY vs KGS Puducherry T10 League (image credit social media)

ROY vs KGS Puducherry T10 League : रॉयल्स और किंग्स के बीच पांडिचेरी टी 10 टूर्नामेंट 2022 में आज गुरुवार को दोपहर 1:30 बजे से मैच खेला जाना है। यह मैच रॉयल्स की टीम को जीतना जरूरी है। क्योंकि टीम ने अभी तक मात्र 9 मैच में से 2 मैच में ही जीत दर्ज की है। अगर लीग में खिताबी मुकाबले में बने रहना है, तो रॉयल्स की टीम को जीत की जरूरत होगी। वहीं दूसरी तरफ किंग्स की टीम अच्छा खेल रही हैं, उसके चार जीत व तीन हार और दो टाई गेम से दस अंक हैं।

रॉयल्स और किंग्स का इस सीजन का हाल

रॉयल्स और किंग्स के बीच आज के मैच में रॉयल्स टीम को लीग में बने रहने की जीत जल्द से जल्द पांडिचेरी टी10 टूर्नामेंट 2022 में जीत हासिल करने की जरूरत होगी। टीम नौ लीग मैचों में से सिर्फ दो में जीत दर्ज करने के बाद टीम रॉक बॉटम पर है। लीग में रॉयल्स को आखिरी मैच में स्मैशर्स के खिलाफ 56 रन से हार मिली थी। टीम 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही, और 92 रनों पर ही सिमट गई।

प्रियम आशीष ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन उनकी 39 रनों की पारी टीम को जीत दिलाए जाने के लिए काफी नहीं थी। दूसरी ओर किंग्स की टीम इस सीजन अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उसके अंक तालिका में चार जीत, तीन हार और दो मैच टाई से दस अंक हैं। किंग्स के पक्ष में आज का मैच रहने की पूरी उम्मीद है। क्यों कि उन्होंने अपने आखिरी मैच में वॉरियर्स को पांच रनों से हराया था। वैभव सिंह ने तीन विकेट लेकर अपनी टीम को महत्वपूर्ण जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

ROY और KGS की सम्भावित टीम

रॉयल्स की टीम - रघुपति आर (कप्तान), प्र लोकेश, पी राजन एल, कलाडी नागर, एसबी साई चेतन, जनार्थन एन, एस सबरी, संतोष कुमारन, प्रियम आशीष, मुरुगन पी और अरविंदराज अरुलप्रकाशम।

किंग्स की टीम - भूपेंद्र चौहान, मुरुगन के, ए कमलेश्वरन, जी थिवागर, अरविंद राज आर (कप्तान), राजाराम एस, मगेश एस, मोहम्मद सलमानुल फारिस (विकेटकीपर), एम रथिनम, बी स्वरूप और सतीश जंगीर।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story