×

RR vs PBKS Highlights: राजस्थान ने पंजाब को 6 विकेट से हराया, यशस्वी जायसवाल ने खेली 68 रन की पारी

IPL 2022 RR vs PBKS Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में आज दो मकाबले खेलें जानें हैं, पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। जिस मैच में आरआर ने पीबीकेएस को 6 विकेट से हरा दिया।

Prashant Dixit
Report Prashant DixitPublished By Rakesh Mishra
Published on: 7 May 2022 2:00 PM GMT (Updated on: 7 May 2022 2:13 PM GMT)
IPL 2022 PBKS vs RR
X

IPL 2022 PBKS vs RR (image-social media)

IPL 2022 RR vs PBKS Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में आज दो मुक़ाबला खेलें जानें हैं, पहला मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच दोपहर 3:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। यह मैच इन दोनों टीम के बीच पहला मुक़ाबला है। तो दोनों टीम के बीच रोमांचक मुकाबला होना तो निश्चित ही है। अगर दोनों टीम की अंक तालिका में स्थिती देखी जाए, तो आरआर 10 मैच में 6 जीत से अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है, तो पीबीकेएस 10 मैच में 5 जीत के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर मौजूद है। आज जीत दर्ज करके दोनों ही टीम अपनी स्थिती अंक तालिका में मजबूत करना चाहेंगी। पीछले मैच के नतीजे के आधार पर कह सकते है, कि दोनों टीम के बीच मुक़ाबला कांटे का हुआ।

RR टीम 6 विकेट से जीती

दूसरी पारी - RR - 190 / 4 - 19.4 ओवर

20वा ओवर - राहुल चाहर ने इस ओवर में 8 रन दिए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 190/4 रन। शिमरोन हेटमायर 31 रन बनाकर नाबाद रहे। इस ओवर में 1wd,6,0,0,0,1 रन आए।

19वा ओवर - अर्शदीप सिंह ने इस ओवर में मात्र 3 रन देकर देवदत्त 31 रन का विकेट चटकाया। शिमरोन हेटमायर 24 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। इस ओवर में 1,1,1,0,W,0 विकेट आया।

18वा ओवर - कागिसो राबडा ने इस ओवर में 16 रन लुटाएं, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा, 179/3 रन। देवदत्त 30 रन बनाकर नाबाद। इस ओवर में 4,1,0,6,1,4 रन आए।

17वा ओवर - अर्शदीप सिंह ने इस ओवर में 12 रन लुटाए, इस ओवर में टीम का स्कोर पहुंचा 163/3 रन। इस ओवर में 1,4,4,1wd,1,0,1 रन आया।

16वा ओवर - कागिसो राबडा ने इस ओवर में 8 रन दिए, टीम का स्कोर पहुंचा 151/3 रन। इस ओवर में 1,4,1,1wd,0,0,1 रन आए।

15वा ओवर - अर्शदीप सिंह ने इस ओवर में मात्र 3 रन देकर यशस्वी 68 रन का विकेट चटकाया, जिनके बाद बल्लेबाजी करने शिमरोन आए। इस ओवर में 1,4,1,1wd,0,0,1 रन आए।

14वा ओवर - राहुल चाहर ने इस ओवर में 13रन लुटाए, जिसके बाद यशस्वी और देवदत्त के बीच 50 रन की साझेदारी भी हुई पूरी। इस ओवर में 2,1,4,1,4,1 रन आया।

13वा ओवर - ऋषि धवन ने इस ओवर में 14 रन लुटाए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 127/2 रन इस ओवर में 4,1,1,0,4,4 रन आए।

12वा ओवर - राहुल चाहर ने इस ओवर में 7 रन दिए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 113/2 रन। यशस्वी जायसवाल का अर्ध शतक पूरा। इस ओवर में 2wd,1,0,1,2,1,0 रन आए।

11वा ओवर - संदीप शर्मा ने इस ओवर में 11 रन खर्च किए, जिसके बाद 100 रन के पार पहुंचा। इस ओवर में 4,4,0,1wd,1,0,1 रन आया।

दसवा ओवर - लियाम लिविंगस्टोन ने इस ओवर में मात्र 6 रन लिए, यशस्वी जायसवाल 37 रन बनाकर खेल रहे है। इस ओवर में 1,0,1wd, 1,1,1,1 रन आए।

नौवा ओवर - ऋषि धवन ने इस ओवर में मात्र 4 रन देकर संजू सैमसन का विकेट चटकाया। जिसके बाद बल्लेबाजी करने देवदत्त आए। टीम का स्कोर 89/2 रन। इस ओवर में W,1,1,0,1,1 रन आया।

आठवा ओवर - राहुल चाहर ने इस ओवर में 11 रन खर्च किए, टीम का स्कोर पहुंचा 85/1 रन, यशस्वी जायसवाल 32 रन बनाकर खेल रहे है।

सातवा ओवर - ऋषि धवन ने इस ओवर में मात्र 7 रन दिए जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 74/1 रन। संजू 21 रन बनाकर नाबाद खेल रहे है। इस ओवर में 4,1,0,0,1,1 रन आए।

छठवां ओवर - अर्शदीप सिंह ने इस ओवर में 11 रन लुटाए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 67/1 रन। इस ओवर में 1,0,1,4,4,1 रन आया।

पांचवा ओवर - संदीप शर्मा ने इस ओवर में 10 रन दिए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 56/1 रन इस ओवर में 1,4,1,0,4,0 रन आए।

चौथा ओवर - कागिसो राबडा ने इस ओवर में 20 रन देकर जोस बटलर का महत्त्वपूर्ण विकेट चटकाया। उनके बाद बल्लेबाजी के लिए, कप्तान संजू सैमसन आए मैदान पर। इस ओवर में 6,4,4,2,4,W विकेट आया।

तीसरा ओवर - संदीप शर्मा ने अच्छी वापसी की ओर मात्र 6 रन दिए। आरआर का स्कोर पहुंचा 26 रन। इस ओवर में 1,0,0,4,0,1 रन आया।

दूसरा ओवर - कागिसो राबडा ने इस ओवर में मात्र 6 रन दिए जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 20 रन। इस ओवर में 1,1,0,4,0,0 रन आए।

पहला ओवर - संदीप शर्मा ने इस ओवर में 14 रन लुटाए, आरआर की पारी की शुरूआत करने यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ही आए। इस ओवर में 0,0,4,6,0,4 रन आए।

पहली पारी - PBKS - 189 / 5 - 20 ओवर

20वा ओवर - कुलदीप सेन ने इस ओवर में 16 रन लुटाए, जीतेश शर्मा ने 18 गेंद में ताबड़तोड़ 38 रन बनाकर नाबाद रहे। इस ओवर में 0,6,4, 4,1,1 रन आया।

19वा ओवर - प्रसिद्ध कृष्णा ने इस ओवर में 15 रन लुटाकर के लियाम लिविंगस्टोन का विकेट चटकाया, जिसके बाद टीम का स्कोर हुआ 173/5 रन। इस ओवर में 0,1wd,6,0,4,W,4 रन आए।

18वा ओवर - युजवेंद्र चहल ने इस ओवर में 11 रन लुटाए, जिसके टीम का स्कोर 150 रन हुआ पार, क्रीज पर जीतेश शर्मा 23 रन और लियाम लिविंगस्टोन 12 रन मौजूद है। इस ओवर में 6,1,1,0,1wd,1,1 रन आया।

17वा ओवर - प्रसिद्ध कृष्णा ने इस ओवर में 15रन लुटाए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 147/4 रन। इस ओवर में 1wd,1,1,1,2nb,4, 4,1 रन आया।

16वा ओवर - रविचंद्रन अश्विन ने इस ओवर में 10 रन खर्च किए, किसके बाद PBKS का स्कोर पहुंचा 132/4 रन। इस ओवर में 0,1,2,0,1,6 रन आए।

15वा ओवर - युजवेंद्र चहल ने इस ओवर में 5 रन देकर कप्तान मयंक 15 और जॉनी 56 रन के विकेट चटकाए। चहल ने 3 ओवर में 30 विकेट ले चुके है।

14वा ओवर - ट्रेंट बोल्ट ने इस ओवर में 8 रन दिए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 117/2 रन। इस ओवर में 0,4,1,1,1,1 रन आए।

13वा ओवर - कुलदीप सेन ने इस ओवर में मात्र 4 रन दिए, जॉनी बेयरस्टो 50 का का नाबाद अर्धशतक पूरा। इस ओवर में 0,1,0,1,1, 1lb रन आए।

12वा ओवर - रविचंद्रन अश्विन ने इस ओवर में 12 रन खर्च किए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 100 रन के पार। इस ओवर में 1,4,4,1,1,1 रन आए।

11वा ओवर - युजवेंद्र चहल ने इस ओवर में 5 रन खर्च करके भानुका राजपक्षे का विकेट चटकाया। उनके बाद बल्लेबाजी करने कप्तान मयंक अग्रवाल आए। इस ओवर में 1lb,W,1lb,1,1,1 रन आए।

दसवा ओवर - प्रसिद्ध कृष्णा ने इस ओवर में 12रन दिए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 88/1 रन। भानुका 27 रन बनाकर खेल रहे है। इस ओवर में 4,4,1,1,1,1 रन आए।

नौवा ओवर - कुलदीप सेन ने इस ओवर में 12 रन लुटाएं, जॉनी बेयरस्टो 42 रन बनाकर खेल रहे है। इस ओवर में 0,6,0,1,0,1wd, 4 रन आए।

आठवा ओवर - रविचंद्रन अश्विन ने इस ओवर में 8 रन दिए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 64/1 रन। इस ओवर में 0,4,1,1,1,1 रन आए।

सातवा ओवर - युजवेंद्र चहल ने इस ओवर में 8 रन खर्च किए जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 65/1 रन। इस ओवर में 0,6,0,1,1,0 रन आया।

छठवा ओवर - रविचंद्रन अश्विन ने इस ओवर में मात्र 2 रन दिए, साथ ही शिखर धवन 12 रन का विकेट भी चटकाया, बल्लेबाजी के लिए भानुका राजपक्षे आए। इस ओवर में 1wd,W,0, 1,0,0,0 रन आए।

पांचवा ओवर - ट्रेंट बोल्ट ने इस ओवर में 18 रन लुटाए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 46 रन। जॉनी बेयरस्टो 31 रन बनाकर खेल रहे है। इस ओवर में 1,4,1,4,1,1wd,6 रन आए।

चौथा ओवर - कुलदीप सेन ने इस ओवर में 11 रन लुटाएं, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 28 रन। इस ओवर में 1,1wd,0,1,4,4,0 रन आए।

तीसरा ओवर - ट्रेंट बोल्ट ने यह पावर प्ले का ओवर मेडन डाला, इस ओवर के बाद टीम का स्कोर 17 रन ही रहा। इस ओवर में 0,0,0,0,0,0 मेडन ओवर रहा।

दूसरा ओवर - प्रसिद्ध कृष्णा ने इस ओवर में 7 रन ही दिए, जिस दो ओवर के बाद टीम का स्कोर पहुंचा 17 रन। 1lb,0,1,4,0,1 रन आए।

पहला ओवर - ट्रेंट बोल्ट ने इस ओवर में 10 रन खर्च किए, PBKS की पारी की शुरूआत करने शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो आए। इस ओवर में 4,0,0,4,2,0 रन आए।

पंजाब किंग्स की आज टीम

जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (C), भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और संदीप शर्मा।


राजस्थान रॉयल्स की आज टीम

जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (C/W), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल और कुलदीप सेन।


पंजाब ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

राजस्थान रॉयल्स की टीम (RR Full Squad)

संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, जोस बटलर, रेसी वान डर डुसें, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शुभम गढ़वाल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, कुलदीप सेन, तेजस बरोका, अनुनय सिंह, केसी करियप्पा, नाथन कुल्टर नाइल, जिम्मी नीशम, डेरिल मिचेल, करुण नैयर, ओबेड मकॉय, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा और शिमरॉन हेटमायर।

पंजाब किंग्स की टीम (PBKS Full Squad)

मयंक अग्रवाल (कप्तान), अर्शदीप सिंह, शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, राहुल चाहर, शाहरुख खान, कागिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, ईशान पोरेल, लियाम लिविंग्स्टोन, ओडियन स्मिथ, राज बावा, ऋषि धवन, प्रेरक माकंड, वैभव अरोड़ा, ऋतिक चटर्जी, बलतेज ढांढा, अंश पटेल, नाथन एलिस, संदीप शर्मा, अथर्व ताइडे, भानुका राजपक्षे और बेनी होवेल।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story