×

शीतकालीन ओलम्पिक : रूस की महिला फिगर स्केटर ने बनाया विश्व रिकार्ड

Rishi
Published on: 11 Feb 2018 7:05 PM IST
शीतकालीन ओलम्पिक : रूस की महिला फिगर स्केटर ने बनाया विश्व रिकार्ड
X

प्योंगचांग : रुस की महिला फिगर स्केटर इवजेनिया मेडवेडेवा ने प्योंगचांग शीतकालीन ओलम्पिक-2018 में नया विश्व रिकार्ड स्थापित किया है। उन्होंने टीम शार्ट डांस इवेंट में रूस के लिए पहला पदक 81.06 अंक जुटाते हुए जीता और इसी के साथ उन्होंने 2017 में बनाए गए अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ स्कोर 80.85 को भी पीछे छोड़ दिया है।

दूसरे स्थान पर इटली की कैरोलिना कोस्टनेर रहीं जिन्होंने 75.1 अंक जुटाए। तीसरा स्थान कनाडा की काटेलन ओसमोंड को मिला जिन्होंने 71.38 अंक जुटाए।

ये भी देखें : शीतकालीन ओलंपिक: क्या इस व्यंजन को खाएंगे आप ?

मेडवेडेवा ने जो परिणाम हासिल किए, उसके कारण रूस की टीम दूसरे स्थान पर बनी हुई है। टीम स्पर्धा 12 फरवरी को खत्म हो रही है।

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के फैसले के मुताबिक, रूसी एथलीट शीतकालीन ओलंपिक में रूस के बजाए ओलंपिक एथलीट फ्राम रशिया के तौर पर भार ले रहे हैं।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story