×

Ryan Rickelton: रयान रिकेल्टन ने अफगानिस्तान के खिलाफ जड़ा शतक; ICC चैंपियंस ट्रॉफी के इस लिस्ट में हुए शामिल

Ryan Rickelton in ICC Champions Trophy 2025:आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज रायन रिकेल्टन ने अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली। रिकेल्टन ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्यू में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

Sakshi Singh
Written By Sakshi Singh
Published on: 21 Feb 2025 6:00 PM IST
south africa-afghanistan Match
X

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रयान रिकेल्टन

Ryan Rickelton in ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट का आज तीसरा मैच है। पाकिस्तान के कराची में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज रायन रिकेल्टन ने अफगानिस्तान के खिलाफ दमदार शतकीय पारी खेली।

रिकेल्टन ने 101 गेंद में अपना शतक पूरा किया। इसी के साथ रिकेल्टन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्यू में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। यही नहीं ODI में रिकेल्टन का यह पहला शतक है। अपनी इस शतकीय पारी में रिकेल्टन ने 7 चौके और 1 छक्के लगाए। हालांकि, शतक लगाने के कुछ ही देर बाद वह रन आउट हो गए। रिकेल्टन ने अपनी पारी में 106 गेंद में 103 रनों की पारी खेली।

मैच में क्या कुछ रहा

कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम के लिए रिकेल्टन के साथ टोनी डी जॉर्जी ने पारी की शुरुआत की थी। हालांकि डी जॉर्जी बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। महज 11 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे छोर से रिकेल्टन ने अपनी टीम के लिए मोर्चा को संभाले रखा।

रिकेल्ट और बावुमा के बीच बेहतरीन साझेदारी

रिकेल्टन का साथ कप्तान टेम्बा बावुमा ने दिया। रिकेल्टन की दमदार बल्लेबाजी के बीच कप्तान बावुमा भी अपनी बल्लेबाजी से छा गए। शुरुआत विकेट के बाद बावुमा ने समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। तेजी से रन बनाने की कोशिश में बावुमा अपना विकेट गंवा बैठे। बावुमा ने साउथ अफ्रीका के लिए 76 गेंद खेलकर 58 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके लगाए।

रिकेल्टन और बावुमा के बीच दूसरे विकेट के लिए 142 गेंद में 129 रनों की पार्टनरशिप हुई। इस दमदार साझेदारी के बदौलत ही साउथ अफ्रीका मजबूत स्थिति में पहुंच गया। इसी के साथ साउथ अफ्रीका शुरुआती झटके से उबरने में सफल रही।



Sakshi Singh

Sakshi Singh

Senior Content Writer

मेरा नाम साक्षी सिंह है। मूलत: प्रयागराज की रहने वाली हूं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने बैचलर और मास्टर दोनों ही जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन विषय से किया है। पत्रकारिता की शुरुआत दैनिक जागरण (प्रिंट) से किया। दैनिक भास्कर (डिजिटल) में प्रयागराज में फील्ड रिपोर्टर रही। इसके बाद मैंने अमृत विचार, राजस्थान पत्रिका और नवभारत डिजिटल में लगभग 18 महीने बतौर कंटेट राइटर काम किया। इस संस्थान में नेशनल और इंटरनेशनल की रियल टाइम की खबरें लिखती रही। इसके साथ ही इस संस्थान में मैंने यहां शिफ्ट इचार्ज के तौर पर टीम भी लीड किया है। इस क्षेत्र में काम करते हुए लगभग साढ़े तीन साल से ज्यादा समय हो गए हैं। मेरी रुचि और पकड़ लगभग सभी विषयों पर है। लेकिन इंडियन पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन्स में विशेष दिलचस्पी है।

Next Story