×

अब खेल सकेंगे एस श्रीसंत (S Sreesanth), इस तारीख को हट जाएगा प्रतिबन्ध

कथित स्पॉट फिक्सिंग (IPL Spot Fixing) मामले में फंसे तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) का प्रतिबंध अगले साल अगस्त में खत्म हो जायेगा।

Aditya Mishra
Published on: 20 Aug 2019 5:17 PM IST
अब खेल सकेंगे एस श्रीसंत (S Sreesanth), इस तारीख को हट जाएगा प्रतिबन्ध
X
अब खेल सकेंगे एस श्रीसंत (S Sreesanth), इस तारीख को हट जाएगा प्रतिबन्ध

स्पोर्ट्स डेस्क: कथित स्पॉट फिक्सिंग (IPL Spot Fixing) मामले में फंसे तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) का प्रतिबंध अगले साल अगस्त में खत्म हो जायेगा।

मंगलवार को बीसीसीआई के लोकपाल डी के जैन ने आदेश दिया है कि श्रीसंत के ऊपर लगा प्रतिबन्ध हटाया जाएगा।

क्योंकि वो 6 साल से चले आ रहे प्रतिबंध के कारण अपना सर्वश्रेष्ठ दौर पहले ही खो चुके हैं। बीसीसीआई ने श्रीसंत पर अगस्त 2013 में प्रतिबंध लगाया था।

उनके अलावा आईपीएल में कथित तौर पर स्पॉट फिक्सिंग करने वाले राजस्थान रायल्स के अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण पर भी प्रतिबंध लगाया गया था।

पढ़ें...

श्रीसंत के फैन ने दीपिका कक्कड़ को दी एसिड अटैक की धमकी, जानें पूरा मामला

राहुल-पंड्या के मामले पर श्रीसंत ने दिया बयान,दोनों से ज्यादा बड़ी गलती करने वाले है टीम में

अगले साल से क्रिकेट में श्रीसंत की वापसी:

सुप्रीम कोर्ट ने इस साल 15 मार्च को बीसीसीआई की अनुशासन समिति का फैसला बदल दिया था। अब सात अगस्त के अपने फैसले में जैन ने कहा कि यह प्रतिबंध 7 साल का होगा और श्रीसंत (S Sreesanth)अगले साल से खेल सकेंगे।

जैन ने कहा, 'अब श्रीसंत 35 पार हो चुके हैं. बतौर क्रिकेटर उनका सर्वश्रेष्ठ दौर बीत चुका है।

मेरा मानना है कि किसी भी तरह के प्रोफेशनल क्रिकेट या बीसीसीआई या उसके सदस्य संघ से जुड़ने पर श्रीसंत पर लगा प्रतिबंध 13 सितंबर 2013 से सात साल का करना सही रहेगा।'

बीसीसीआई ने 28 फरवरी को न्यायालय में कहा था कि श्रीसंत (S Sreesanth) पर लगा आजीवन प्रतिबंध सही है क्योंकि उसने मैच के परिणाम को प्रभावित करने की कोशिश की थी।

वहीं श्रीसंत के वकील ने कहा कि आईपीएल मैच के दौरान कोई स्पॉट फिक्सिंग नहीं हुई और श्रीसंत पर लगाये गए आरोपों के पक्ष में कोई सबूत भी नहीं मिले।

पढ़ें...

क्रिकेटर श्रीसंत को बड़ी राहत सुप्रीम कोर्ट ने लाइफ बैन हटाया

सुप्रीम कोर्ट ने श्रीसंत की याचिका पर बीसीसीआई से मांगा जवाब

क्रिकेट करियर:

आपको बता दें एस श्रीसंत दो वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे हैं। साल 2007 में वो वर्ल्ड टी20 और 2011 में वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य थे।

श्रीसंत ने टीम इंडिया के लिए 27 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 87 विकेट झटके हैं।

53 वनडे में उनके नाम 75 विकेट भी हैं. टी20 में उन्होंने 10 मैचों में 7 विकेट लिए हैं।



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story