×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

AUS vs SA: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रलिया से रद्द की वनडे सीरीज, विश्व कप से हो सकती है बाहर

साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रलिया के खिलाफ अगले साल जनवरी में होने वाले वनडे सीरीज को रद्द कर दिया है। सीरीज रद्द करने के कारण साउथ अफ्रीका का 2023 विश्व कप में सीधा प्रवेश करना मुश्किल में पड़ सकता है।

Aakash Mishra
Written By Aakash Mishra
Published on: 13 July 2022 12:49 PM IST
AUS vs SA: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रलिया से रद्द की वनडे सीरीज, विश्व कप से हो सकती है बाहर
X

SAvsAUS (Image credit: Twitter)

AUS vs SA: साउथ अफ्रीका की टीम इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रही हैं। जहां टीम को 3 टेस्ट मैचों के बाद 12 जनवरी से 17 जनवरी के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी थी। यह मैच 12, 14 और 17 जनवरी को खेले जाने थे, जिसे साउथ अफ्रीका की टीम ने रद्द कर दिया। यह सीरीज आईईसीसी सुपर लीग (ICC World Cup Super League) के तहत खेल जाना था। लेकिन अफ्रीका ने खेलने से मना कर के अगले साल भारत में होने वाले आईसीस क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालिफिकेशन करने की अपनी राह में मुश्किलें पैदा कर ली है।

टी20 लीग के कारण किया वनडे सीरीज रद्द

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने हाल ही में घोषणा किया था कि वह अगले साल जनवरी में नई टी20 लीग शुरू कर रहा है। जिस कारण साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज को आगे बढ़ाने के लिए आग्रह किया था, लेकिन ऑस्ट्रलिया के व्यस्त शेड्यूल के कारण ऐसा संभव नहीं हो पाया। साउथ अफ्रीका द्वारा सीरीज रद्द करने के कारण ऑस्ट्रलिया को आईईसीसी सुपर लीग में 30 प्वाइंट मिलेंगे।

क्वालीफिकेशन दौर से गुजरना पर सकता है

साउथ अफ्रीका की टीम आईईसीसी सुपर लीग की अंकतालिका में 11वें स्थान पर है। जबकि अब सीरीज रद्द करने के कारण ऑस्ट्रलिया को 30 प्वाइंट मिल जायेंगे, जिसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम अंकतालिका में और नीचे जा सकती है। साउथ अफ्रीका के इन हरकतों के कारण उनका 2023 विश्व कप में सीधा क्वालिफिकेशन खतरे में पड़ सकता है। अगर टीम सीधे क्वालिफिकेशन बाहर हो जाती है तो उन्हें क्वालिफिकेशन दौर से गुजरना होगा।

टॉप-8 टीमों को सीधा क्वालीफाई किया जाएगा

आईईसीसी सुपर लीग की टॉप-8 टीमों को ही 2023 विश्व कप के लिए सीधा क्वालीफाई किया जाएगा। आईईसीसी सुपर लीग की मौजूदा अंकतालिका की बात करे तो इंग्लैंड की टीम पहले स्थान पर है। वही दूसरे पर बांग्लादेश, तीसरे पर अफगानिस्तान, चौथे पर पाकिस्तान, पांचवे पर न्यूजीलैंड, छठे पर वेस्टइंडीज, सातवें पर भारत और आठवें स्थान पर ऑस्ट्रलिया की टीम हैं। भारत की टीम सातवें पायदान पर होने के बावजूद ज्यादा चिंतित नहीं होगी। ऐसा इस लिए क्योंकि भारत 2023 विश्व कप की मेजबानी करेगा जिस कारण भारत को सीधा प्रवेश मिलेगा।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (CA) के सीईओ निक हाक्ली ने सीरीज के रद्द किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, "यह निराशाजनक है। साउथ अफ्रीका जनवरी में होने वाले वनडे सीरीज खेलने में सक्षम नहीं है। हम साउथ अफ्रीका की मेजवानी के लिए बेहद खुश थे।"



\
Aakash Mishra

Aakash Mishra

Next Story