TRENDING TAGS :
SA vs BAN: दोहरे शतक से चुके डी कॉक, साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रनों से हराकर अंक तालिका में न्यूजीलैंड को भी पछाड़ा
SA vs BAN World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में कल, 24 अक्टूबर 2023 की रात साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की टीमों के बीच खेले गए मैच में अफ्रीका ने 149 रनों से जीत दर्ज की
SA vs BAN World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में कल, 24 अक्टूबर 2023 की रात साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश (SA vs BAN) की टीमों के बीच टूर्नामेंट का 23वां मैच खेला गया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन करते हुए 149 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत का श्रेय साउथ अफ्रीका के धाकड़ सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) को जाता है, जिन्होंने बेहतरीन शतकीय पारी खेली और टीम की इस जीत का कारण भी बने।
आपको बताते चलें कि टूर्नामेंट में नीदोहरे शतक से चुके डी कॉक, साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रनों से हराकर अंक तालिका में न्यूजीलैंड को भी पछाड़ादरलैंड जैसी टीम से हारने के बावजूद भी साउथ अफ्रीका की टीम नेट रन रेट के मामले में भारत से भी काफी ज्यादा आगे है। इस समय भारत की नेट रन रेट प्लस में 1.353 है, तो वहीं साउथ अफ्रीका की नेट रन रेट प्लस में 2.370 है। हालांकि दक्षिण अफ्रीका एक मैच हारने के कारण अंक तालिका में अभी भी दूसरे स्थान पर हैं। तो वहीं भारत की टीम 5 मैच जीत कर पहले स्थान पर मजबूती से टिकी हुई है। कल के मैच में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को बड़ी कुररता से हराया है।
क्विंटन डी कॉक अपने दोहरे शतक से चुके
मैच की यदि बात करें तो मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। वहीं टीम की ओर से पहले बैटिंग करने आए सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) अलग ही रंग में नजर आ रहे थे। उन्होंने अपने बल्ले से ताबड़तोड़ रन बरसाना शुरू कर दिया। फिर चाहे कोई भी गेंदबाज हो उन्होंने बिल्कुल भी नहीं बक्शा, हालांकि इस मैच में बांग्लादेश के ऑलराउंडर कप्तान शाकिब अल हसन भी वापसी कर रहे थे। लेकिन डी कॉक ने उन्हें भी जमकर धोया।
सारे बांग्लादेशी गेंदबाजों कि क्लास लगाने के बावजूद भी क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) दोहरे शतक से चूक गए और 140 गेंदों में 174 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके और 07 छक्के भी देखने को मिले। पारी के आखिर में हेनरिक क्लासेन भी अपने शतक से चूक गए। उन्होंने 49 गेंद में 90 रनों की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 8 छक्के शामिल थे। 50 ओवर के खेल में साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट के नुकसान पर 382 रन बनाए।
फ्लॉप रही बांग्लादेश की बल्लेबाजी
गौरतलाप है कि कल के मैच में बांग्लादेश की बैटिंग पूरी तरीके से फ्लॉप रही, 383 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश शुरू में ही कमजोर सी दिखाई देने लगी। टीम की ओर से किसी ने भी टिक कर लंबी साझेदारी नहीं की। हालांकि मोहम्मद महमुदुल्ला रियाद ने एक शानदार शतकीय पारी तो खेली, लेकिन उनका शतक भी उनकी टीम की हार को टाल नहीं सका। मोहम्मद महमुदुल्ला रियाद ने कल के मैच में 111 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 04 छक्के भी शामिल रहे।
बांग्लादेश की टीम 47वें ओवर की चौथी बॉल तक 233 रनों पर ही ऑल आउट होकर रह गई। लिहाजा दक्षिण अफ्रीका को 149 रनों से जीत मिली और जीत के बाद क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला। साउथ अफ्रीका जहां इस जीत से न्यूजीलैंड को पछाड़कर अंक तालिका में दूसरा नंबर पर आ गई। तो वहीं बांग्लादेश की टीम इंग्लैंड से भी नीचे 10वें स्थान पर पहुंच चुकी है।