TRENDING TAGS :
Sa vs Ind 2nd T20I: रिंकू के साथ हो रहा गलत बर्ताव- Akash Chopra का बड़ा खुलासा
Ind vs Sa2nd T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इन दिनों चार मैचों की T20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला बीते रविवार को खेला गया। जिसे साउथ अफ्रीका की टीम ने जीता।
Ind vs Sa2nd T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इन दिनों चार मैचों की T20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला बीते रविवार को खेला गया। जिसे साउथ अफ्रीका की टीम ने जीता। इस मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान भारत के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम के खिलाड़ी रिंकू सिंह को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
Rinku Singh को लेकर Akash Chopra का बड़ा खुलासा
भारत के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने रिंकू सिंह को लेकर बड़ा बयान किया है। दरअसल आकाश चोपड़ा ने हाल ही में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में रिंकू सिंह (Rinku Singh) का सही इस्तेमाल ना करने को लेकर टीम प्रबंधन को लताड़ लगाई है। पहले मुकाबले में रिंकू सिंह को नंबर छह पर बैटिंग के लिए भेजा गया, जो आकाश चोपड़ा को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। आकाश चोपड़ा ने अपने हालिया वीडियो में सवाल किया कि, क्या टीम प्रबंधन रिंकू के साथ सही बर्ताव कर रहा है, जिन्हें हालिया समय में बल्लेबाजी के पर्याप्त मौके नहीं मिले पा रहे हैं।
आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर सुझाव देते हुए कहा कि, मैनेजमेंट को रिंकू सिंह को बैटिंग क्रम में प्रमोट करना चाहिए क्योंकि जब भी इस लेफ्टी को ऊपरी क्रम में भेज गया है, तो उन्होंने बढ़िया हाथ दिखाए हैं। लेकिन "क्या हम रिंकू के साथ सही बर्ताव कर रहे हैं? ये एक बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल बन गया है। मैं ये सवाल क्यों पूछ रहा हूं? आप उन्हें पहले टीम में रखते हैं और वह आपकी टीम के मूल पसंदीदा टीम के सदस्य भी हैं। इससे पहले रिंकू सिंह बांग्लादेश के खिलाफ भी टीम के सदस्य थे। जब भी रिंकू को ऊपरी क्रम में भेजा गया है, या उसे पावर-प्ले में खेलने का मौका मिला है, तो हर हाल में रिंकू सिंह ने रन बनाए हैं।"
आकाश चोपड़ा ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि, "रिंकू सिर्फ फिनिशर ही नहीं है। रिंकू सिंह टॉप क्रम पर भी बल्लेबाजी कर सकता है। टॉप ऑर्डर में रिंकू ने हर बार अर्द्धशतक जड़ा है। रिंकू सिंह एक "संकटमोचक" के रूप में उभरकर सामने आए हैं।" "रिंकू ने अपने अर्द्धशतक बहुत ही अच्छे स्ट्राइक-रेट के साथ भी बनाए हैं। इसलिए सवाल एकदम बनता है कि, आप रिंकू को नंबर चार पर बैटिंग करने के लिए क्यों नहीं भेजते हैं? आखिर क्या कारण है कि, आप सिर्फ रिंकू सिंह को निचले क्रम पर भेजते हैं? हमेशा ही नंबर-6 पर। " रिंकू जानते हैं कि मैच को आगे कैसे लेकर जाना है। "वह छक्के जड़ रहे हैं लेकिन वह ऐसा बल्लेबाज नहीं है, जो सिर्फ बडे़ बड़े शॉट ही खेलते हैं।