×

SA vs WI T20: पहली हार के बाद आज होगा साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज का घमासान, जानें मैच का Preview, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग-11

SA vs WI T20: आज SA और WI के बीच टी20 वर्ल्ड कप का 18वां मैच होगा।आइए जानते है साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के प्रीव्यू, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन के बारे में...

Chitra Singh
Written By Chitra SinghNewstrack Network
Published on: 26 Oct 2021 12:02 PM IST (Updated on: 26 Oct 2021 1:28 PM IST)
SA vs WI T20
X

SA vs WI T20 (Design Photo- Social Media)

SA vs WI T20: ICC मेंस टी20 विश्व कप के सुपर 12 मैच में आज (26 अक्टूबर) दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज (SA vs WI)आमने-सामने होंगे। यह मुकाबला दुबई के इंटरनेशल स्टेडियम में होगा। आइए जानते है साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के प्रीव्यू (Preview), पिच रिपोर्ट (Pitch Report In Hindi) और प्लेइंग इलेवन (Playing-11) के बारे में...

प्रीव्यू (Preview)

साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज को टी20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। साउथ अफ्रीका ने अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रलिया के खिलाफ खेला, जिसमें ऑस्ट्रलिया के धुरंधरों ने साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से हराया था।

वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज ने अपना टी20 वर्ल्ड कप 2021 का पहला मैच खेला। इस मैच में इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज पर भारी पड़ी और उसे 6 विकेट से हरा दिया। अपना पहला मैच हारने के बाद दोनों टीम यह मुकाबला जीतने की पूरी कोशिश करेगी।

आज (26 अक्टूबर) का आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2021 मैच (Aaj Ka ICC Men's T20 World Cup 2021)

  • मैच (Match): दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, मैच 18, सुपर 12 ग्रुप-ए (South Africa vs West Indies, Match 18, Super 12 Group-A)
  • स्थान (Venue): दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई (Dubai International Cricket Stadium, Dubai)
  • दिनांक और समय (Date & Time): 26 अक्टूबर 2021, अपराह्न 3:30 बजे IST और स्थानीय समय अपराह्न 2:00 बजे।
  • लाइव प्रसारण (SA vs WI Live Streaming): स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) और डिज्नी प्लस हॉटस्टार।

SA vs WI (Design Photo- News Track)

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Dubai International Cricket Stadium Pitch Report)

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है। अब तक के हुए मैच में देखा गया कि इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम विजयी रही है। इस मैच का ताजा उदाहरण है- 24 अक्टूबर को खेले गए भारत बनाम पाकिस्तान का मैच। 24 अक्टूबर को इसी पिच पर भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) का मैच हुआ था, जिसमें पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। वहीं इस पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम पाकिस्तान को 151 रनों का टारगेट दिया, जिसे पाकिस्तान के ओपनर्स ने 17.5 ओवर में पूरा कर पहली भारत को करारी शिकस्त दी।

वहीं इस पिच पर खेले गए वार्म-अप मैचों में भी देखा गया कि यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है। सारे मैच का प्रीव्यू देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि टॉस जीतने वाली टीम को पहले गेंदबाजी करना चाहिए। एक्सपर्ट का मानना है कि इस पिच पर बल्लेबाजों को शॉट लगाने में मदद मिल सकती है। वहीं बात करे गेंदबाजों की, तो इस पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकता है। वहीं बीच के ओवरों में स्पिनर्स मददगार हो सकते हैं।

SA बनाम WI की T20 वर्ल्ड कप 2021 की संभावित प्लेइंग-11 ( SA vs WI T20 World Cup 2021 Playing-11)

दक्षिण अफ्रीका (South Africa)

  1. तेम्बा बवुमा (कप्तान) (Temba Bavuma)
  2. क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock)
  3. एडन मार्क्रम (Aiden Markram)
  4. रस्सी वैन डेर ड्यूसेन (Rassie van der Dussen)
  5. हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen)
  6. द्वैत प्रीटोरियस (Dwaine Pretorius)
  7. डेविड मिलर (David Miller)
  8. केशव महाराज (Keshav Maharaj)
  9. कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada)
  10. एनरिच नॉर्टे (Anrich Nortje)
  11. तबरेज़ शम्सी (Tabraiz Shamsi)

वेस्टइंडीज (West Indies)

  1. लेंडल सिमंस (Lendl Simmons)
  2. इविन लुईस (Evin Lewis)
  3. क्रिस गेल (Chris Gayle)
  4. शिमरेन हेमीमीर (Shimron Hetmyer)
  5. निकोलस पूरण (विकेटकीपर) (Nicholas Pooran)
  6. किरॉन पोलार्ड (कप्तान) (Kieron Pollard)
  7. आंद्रे रसेल (Andre Russell)
  8. ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo)
  9. अकील होसिन (Akeal Hosein)
  10. ओबेड मैककॉय (Obed McCoy)
  11. रवि रामपॉल (Ravi Rampaul)


Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story