×

बाराबंकी में क्रिकेट का भगवान, कहा- 2020 तक रोशन करूंगा हजारों घर

क्रिकेट जगत के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर बुधवार को राजधानी लखनऊ से 20 किलोमीटर दूर बाराबंकी जिले के बड़ागांव पहुंचे।

tiwarishalini
Published on: 4 Oct 2017 6:06 PM IST
बाराबंकी में क्रिकेट का भगवान, कहा- 2020 तक रोशन करूंगा हजारों घर
X

लखनऊ/ बाराबंकी : क्रिकेट जगत के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर बुधवार को राजधानी लखनऊ से 20 किलोमीटर दूर बाराबंकी जिले के बड़ागांव पहुंचे। इस दौरान उन्‍होंने गांव में सौर ऊर्जा और एलईडी उपकरण लगे एक घर में बल्‍ब जलाकर गरीबों के घरों को रोशन करने में सहयोग देने की अपील की। गौरतलब है कि स्‍प्रेडिंग हैप्‍पीनेस इन दिया फाउंडेशन (SHIF) एक ऐसी संस्‍था है जो क्रिकेट स्‍टार सचिन तेंदुलकर और शिंडर इलेक्ट्रिक इंडिया के संयुक्‍त प्रयास से बनी है। यह संस्था भारत के अलग-अलग राज्‍यों के गांवों में सौर ऊर्जा और एलईडी लगाने का काम कर रही है। इस संस्‍था ने बाराबंकी के बड़ागांव में 350 घरों को सौर ऊर्जा से रोशन किया है। ये संस्‍था अभी तक कुल 16 हजार घरों को रोशन कर चुकी है। आगे 2020 तक 25 हजार अन्‍य घरों तक इसे पहुंचाने का लक्ष्‍य रखा है।

जरदोजी कारीगरों के घर सचिन ने किए रोशन

सचिन तेंदुलकर ने बाराबंकी के बड़ागांव पहुंचकर यहां जरदोजी कारीगरों के घर रोशन किए।इसमे से एक घर में सचिन स्‍वयं गए और एलईडी बल्‍ब जलाकर रोशनी फैलाने का संदेश दिया। उन्‍होंने गांव में लोगों से हाथ मिलाकर उनका अभिवादन किया। इसके अलावा वहां इकठ्ठा हुए अपने फैंस को भी इस मुहिम में साथ देने की अपील की।

यह भी पढ़ें ... नहीं रहे पद्मश्री एक्टर टॉम ऑल्टर, TV पर सबसे पहले लिया सचिन का इंटरव्यू

सचिन बोले- मेरा मिशन सारे भारत में हो उजाला

सचिन तेंदुलकर ने कहा कि वह 1994 के बाद लखनऊ आए हैं। वहां से बाराबंकी आए, बहुत अच्‍छा लगा। हम यहां एक नेक काम के लिए आए हैं। यहां सैकड़ों घरों में बिजली नहीं है। ये सुनकर दु:ख हुआ। हमने संस्‍था के साथ मिलकर बड़ागांव और इन जैसे ही अन्‍य गांवों के करीब 16 हजार घरों को रोशन किया। हम 2020 तक 25 हजार से भी अधिक अन्‍य घरों को इस मुहिम का हिस्‍सा बनाएंगे। ये मेरा और मेरी संस्था का कमिटमेंट है। हम बहुत मेहनत कर रहे।

हमारा मिशन है कि सारे भारत में उजाला हो, एक भी घर अंधेरे में न रह जाए। ये एक संस्‍था या व्‍यक्ति की ही जिम्‍मेदारी नहीं है। इसके लिए सबका सहयोग चाहिए।बिजली आने के बाद लोगों ने बताया कि उनके जीवन में बदलाव आया है। ये एक अच्‍छी पहल है, सब सहयोग करेंगे तो निश्चित रूप से हम अपना टारगेट अचीव कर पाएंगे। अगर कोई इस मुहिम में कोई योगदान करना चाहता है तो SHIF संस्‍था की वेबसाइट पर जाकर अपना योगदान कर सकता है। उसका बहुत बहुत शुक्रिया होगा।

आइए देखते हैं सचिन के बड़ागांव दौरे की खास तस्वीरें :

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story