×

Sai Sudarshan vs Hardik Pandya: आखिर क्यों हार्दिक पांड्या से भिड़े साई सुदर्शन, खोला राज

Sai Sudarshan vs Hardik Pandya: आईपीएल 2025 के 9वें मैच में हार्दिक पांड्या और साई सुदर्शन के बीच हुए भिड़ंत को लेकर चर्चा ज्यादा है।

Anupma Raj
Published on: 30 March 2025 6:37 PM IST
Sai Sudarshan vs Hardik Pandya: आखिर क्यों हार्दिक पांड्या से भिड़े साई सुदर्शन, खोला राज
X

Sai Sudarshan vs Hardik Pandya Fight (Credit: Social Media)

Sai Sudarshan vs Hardik Pandya: आईपीएल 2025 के 9वें मैच में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हराया। हालांकि इस मैच से ज्यादा हार्दिक पांड्या और साई सुदर्शन के बीच हुए भिड़ंत को लेकर चर्चा ज्यादा है।

दरअसल इस मैच में हार्दिक पंड्या और साई किशोर की भिड़ंत देखने को मिली। दोनों खिलाड़ियों के बीच इशारों ही इशारों में अग्रेशन देखने को मिला। लेकिन दोनों ने ही कुछ ज्यादा रिएक्ट नहीं किया।

साई किशोर ने सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की। सूर्या ने कहा कि, मैदान में व्यक्तिगत बातें नहीं होतीं हैं।

गुजरात टाइटंस ने इस मैच में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए और मुंबई इंडियंस की टीम 160 रन ही बना सकी। मुंबई इंडियंस को इस मैच में हार मिली। जिसके साथ मुंबई की ये दूसरी हार थी।


हार्दिक पांड्या से क्यों भिड़े साईं सुदर्शन (Hardik Pandya Vs Sai Sudarshan):

आईपीएल 2025 के 9वें मैच में शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हराया। लेकिन इस मैच में हार्दिक पांड्या और साई सुदर्शन आपस में भीड़ गए। ये घटना MI की पारी के 15वें ओवर की चौथी गेंद पर हुई।

बता दें कि, हार्दिक पांड्या ने गेंद को वापस गेंदबाज की ओर धकेला। साई किशोर गेंद उठाते हुए हार्दिक पांड्या को काफी देर तक घूरते रहें। इस पर मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी हाथ घुमाकर कुछ अपशब्द कहे।

स्पिनर साई किशोर भी पीछे नहीं हटे और हार्दिक पांड्या को लगातार घूरते रहे। अंपायर को तब इस बीच में आकर दोनों खिलाड़ियों को अलग करना पड़ा।

मैच के बाद साई किशोर ने ब्रॉडकास्टर्स को इंटरव्यू देते हुए साई किशोर ने कहा कि, हार्दिक मेरे अच्छे दोस्त हैं, लेकिन मैदान के अंदर ऐसा ही होना चाहिए।

मैदान के अंदर, कोई भी खिलाड़ी आपका प्रतिद्वंद्वी हो सकता है लेकिन हम चीजों को व्यक्तिगत रूप से नहीं लेते हैं। हम अच्छे प्रतिस्पर्धी भी हैं, मुझे लगता है कि खेल ऐसा ही होना चाहिए।'

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story