TRENDING TAGS :
Saikhom Mirabai Chanu Jivan Parichay: कौन हैं टोक्यो ओलंपिक में Silver Medal जीतने वाली मीराबाई चानू, जानिए इनके बारे में सबकुछ
Saikhom Mirabai Chanu Jivan Parichay: टोक्यो ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल पर भारत की दमदार खिलाड़ी मीराबाई चानू ने कब्जा कर लिया है। आखिर ये मीराबाई चानू है कौन, आइए जानते है इनके बारे में...
Saikhom Mirabai Chanu Jivan Parichay: टोक्यो ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल पर भारत की दमदार खिलाड़ी मीराबाई चानू ने कब्जा कर लिया है। उनके इस जीत से पूरा भारत झूम उठा है। आखिर ये मीराबाई चानू है कौन (Mirabai Chanu Kaun Hai), भारत के किस राज्य की है, जिन्होंने भारत का नाम ऊंचा किया है। आइए जानते है उनके बारे में...
मीराबाई चानू एक भारतीय भारोत्तोलन खिलाड़ी (Indian Weightlifter) है। इन्होंने टोक्यो ओलंपिक में 49 किग्रा का भार उठाकर सिल्वर मेडल में अपना नाम दर्ज किया है। चानू के इस विजय पर पूरा देश खुशियां मना रहा है। वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) समेत पूरा देश उन्हें बधाइया दे रहा है। आपको बता दें कि मीराबाई चानू भारत की एक मात्र ऐसी महिला खिलाड़ी है, जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक में भारोत्तोलन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
मीराबाई का जीवन परिचय
मीराबाई चानू का जन्म 8 अगस्त 1994 को मणिपुर (Saikhom Mirabai Chanu from Which State) के इम्फाल पूर्व के नोंगपोक काकचिंग में एक हिंदू परिवार (Mirabai Chanu religion) में हुआ था। उनके परिजनों का कहना है कि वे कम उम्र ही अपने ताकतों का उपयोग करने लगी थी। वे बड़े से बड़ा बंडल उठाकर अपने घर ले जाया करती थी।
मीराबाई चानू किस खेल से संबंधित है
मीराबाई चानू का पूरा नाम सैखोम मीराबाई चानू (Saikhom Mirabai Chanu) है। वे भारोत्तोलन यानी वेटलिफ्टिंग का खेल (Saikhom Mirabai Chanu Sports) खेलती हैं। वे भारत की तरफ से भारोत्तोलन के बड़े-बड़े खेलों में हिस्सा लेती हैं। उनके कोच का नाम विजय शर्मा है। वे इन्ही के नेतृत्व में अपने खेल का अभ्यास करती हैं।
मीराबाई चानू का वर्ल्ड रिकॉर्ड
अगर बात करे मीराबाई चानू के वर्ल्ड रिकॉर्ड की, मीराबाई चानू ने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। टोक्यो ओलंपिक में उन्होंने (Mirabai Chanu Olympics) देश को पहला मेडल दिलवाया था। उन्होंने 49 किग्रा का भार उठाकर सिल्वर मेडल पर अपना नाम दर्ज किया। वहीं 2017 में वर्ल्ड चैंपियनशिप (World Championships) में उन्होंने गोल्ड मेडल जीत देश का नाम रौशन किया था। इतना ही नहीं उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में गोल्ड और 2014 में सिल्वर मेडल हासिल किया था।
अवार्ड
2018 में सैखोम मीराबाई चानू (Saikhom Mirabai Chanu) को भारत का सर्वोच्च नागरिक खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न (Rajiv Gandhi Khel Ratna) से सम्मानित किया गया था। इसी साल इन्हें भारत सरकार द्वारा पद्म श्री (Padma Shri) से भी नवाजा गया।
मीराबाई चानू के परिवार में कौन है (Mirabai Chanu Family)
मीराबाई चानू के एक बड़े भाई हैं। मीरा बचपन मे तीरंदाज बनना चाहती थीं लेकिन वह भारी लकड़ी के गठ्ठर को आसानी से उठा लिया करती थीं, जो खुद उनके बड़े भाई के लिए भी कठिन था। उनकी शारीरिक क्षमता अधिक होने के कारण वे भारोत्तोलन की तरफ बढ़ी और अब भारत का गर्व बढ़ा रही हैं।
मीराबाई चानू को पीएम मोदी ने किया फोन
ओलंपिक में रजत पदक जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीराबाई चानू को फोन कर बधाई दी। मीराबाई भी पीएम से बात करके काफी खुश हैं। उन्होने कहा कि मेडल जीतने के बाद कई लोगों की शुभकामनाएं मिली लेकिन पीएम ने उन्हें खुद फोन किया, ये उनके लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है। बता देंं कि पीएम ने मीराबाई चानू की जीत पर ट्वीट भी किया और एक फोटो शेयर की, जिसमें पीएम मोदी मीराबाई चानू से हाथ मिला रहें हैं।