×

साइना ने 10 साल की दोस्ती को दिया नाम, पारुपल्ली कश्यप से की शादी

suman
Published on: 15 Dec 2018 7:47 AM IST
साइना ने 10 साल की दोस्ती को दिया नाम, पारुपल्ली कश्यप से की शादी
X

जयपुर: स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप 14 दिसंबर को हैदराबाद में शादी के बंधन में बंध गए। साइना ने कश्यप के साथ अपनी शादी की घोषणा ट्विटर पर कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए की।साइना ने अपनी शादी का फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। साइना ने कश्यप के साथ फोटो शेयर करते हुए #जस्टमैरेड हैशटैक के साथ लिखा- मेरे जीवन का सर्वश्रेष्ठ मैच।

मुंबई : ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी का रिसेप्शन

कश्यप के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए साइना ने कहा था कि वह और पारुपल्ली कश्यप एक दूसरे को 10 साल से जानते हैं और हमेशा एक-दूसरे से बातचीत के दौरान सहज महसूस करते हैं।खबरों के मुताबिक साइना की शादी 16 दिसंबर को होने वाली थी, लेकिन दोनों ने 14 दिसंबर को ही बड़े ही सादगी तरीके से अपनी शादी रचाई। साइना और कश्यप की पहली मुलाकात साल 2005 में हैदराबाद में पुलेला गोपीचंद अकादमी में हुई थी।



suman

suman

Next Story