×

पैरा-एशियाई खेलों में सकीना खातून ने जीता रजत

Aditya Mishra
Published on: 8 Oct 2018 4:47 PM IST
पैरा-एशियाई खेलों में सकीना खातून ने जीता रजत
X

जकार्ता: भारत की महिला भारोत्तोलक सकीना खातून ने पैरा-एशियाई खेलों में सोमवार को बेहतर प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता। सकीना ने महिलाओं की 50 किलोग्राम पावरलिफ्टिंग स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया।

इस कम्पटीशन में भारत की 30 वर्षीया भारोत्तोलक ने अपने पहले प्रयास में 84 किलोग्राम का वजन उठाकर शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया।इस तरह रजत पदक अपने नाम कर लिया। इससे पहले सकीना अपने बाकी के दोनों प्रयासों में असफल रही थी।

वियतनाम की फोउंग लिन्ह थी ने 103 किलोग्राम का वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता है।, वहीं कजाकिस्तान की गुलबानो ने 82 किलोग्राम का वजन उठाकर तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया है।

आईएएनएस

ये भी पढ़ें...पैरा-एशियाई खेल (भाला फेंक) : संदीप ने भारत को दिया पहला स्वर्ण



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story