TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Samsung Galaxy A16 5G Price: धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च होगा ये दमदार फोन

Samsung Galaxy A16 5G Price in India: सैमसंग ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Samsung Galaxy A16 5G को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आ सकता है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 19 Sept 2024 6:45 AM IST (Updated on: 19 Sept 2024 8:05 AM IST)
Samsung Galaxy A16 5G Price, Samsung Galaxy A16 5G Price in India, Tech News, Technology, Samsung Galaxy A16 5G Features, Samsung Galaxy A16 5G Review, Samsung Galaxy A16 5G Features
X

Samsung Galaxy A16 5G Price, Samsung Galaxy A16 5G Price in India, Tech News, Technology, Samsung Galaxy A16 5G Features, Samsung Galaxy A16 5G Review, Samsung Galaxy A16 5G Features 

Samsung Galaxy A16 5G Price in India: सैमसंग ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Samsung Galaxy A16 5G को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आ सकता है। दरअसल सैमसंग अपना नया A-सीरीज स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। ये फोन Samsung Galaxy A16 5G नाम से ग्लोबल सहित इंडियन मार्केट में लॉन्च हो सकता है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Samsung Galaxy A16 5G के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से (Samsung Galaxy A16 5G Features, Price And Launch Date):

Samsung Galaxy A16 5G के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (Samsung Galaxy A16 5G Price and Features)

Samsung Galaxy A16 5G के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (Samsung Galaxy A16 5G Features, Price And Launch Date) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आ सकता है। लॉन्च होने से पहले इस फोन के डीटेल्स के बारे में खुलासा हुआ है। Samsung Galaxy A16 5G के रियर पैनल पर तीन कैमरा सेंसर वर्टिकल मिल सकता है। इस फोन के कैमरा सेंसर के बगल में एक LED फ्लैश मिल सकता है। इस फोन का बैक पैनल ज्यादा चमक और मिरर-लाइक इफेक्ट के साथ प्रीमियम ग्लास डिजाइन के साथ आ सकता है।


इस डिवाइस के साइड में ग्रिप के लिए एक की आइलैंड मिल सकता है। इस फोन के वॉल्यूम और पावर बटन भी राइट पर मौजूद हैं। इस फोन के फ्रंट में सेल्फी कैमरे के लिए वाटरड्रॉप नॉच मिल सकता है। डिस्प्ले के लिए Samsung Galaxy A16 5G में 6.7 इंच सुपर एमोलेड इनफिनिटी U डिस्प्ले मिल सकता है। ये फोन FHD+ स्क्रीन रिजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 800 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आ सकता है। चिपसेट के लिए इस फोन में दो चिपसेट मिल सकता है। ये फोन Exynos 1330 और MediaTek Dimensity 6300 के साथ आ सकता है। स्टोरेज और रैम के लिए इस फोन में 4जीबी, 6जीबी, 8जीबी +128GB और 8जीबी +256GB इंटरनल जैसे ऑप्शन मिल सकता है।

Samsung Galaxy A16 5G के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें तो इस फोन में USB टाइप-C पोर्ट और पानी और धूल से बचाव वाली IP54 रेटिंग के साथ आ सकती है।ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए Samsung Galaxy A16 5G को 6OS अपडेट और 6 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिल सकती है। Samsung Galaxy A16 5G के लॉन्च डेट की बात करें तो ये डिवाइस इसी महीने के अंत तक लॉन्च हो सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि, ये पूर्व मॉडल Samsung Galaxy A15 5G का अपग्रेड बनकर बाजार में आ सकता है। Samsung Galaxy A16 5G के अनुसार ये फोन लाइट ग्रीन, ब्लू ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में लॉन्च हो सकता है।



\
Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story