TRENDING TAGS :
Sandeep Lamichhane की बढ़ी मुश्किलें, रेप के मामले में कोर्ट ने सुनाई 8 साल की सजा
Sandeep Lamichhane: नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने की मुश्किलें बढ़ गई गई। रेप के मामले में कोर्ट ने सजा सुनाई है।
Sandeep Lamichhane: नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने की मुश्किलें बढ़ गई गई। रेप के मामले में कोर्ट ने सजा सुनाई है। दरअसल खिलाड़ी को पहले ही दोषी ठहराए गए थे और अब काठमांडू की एक अदालत ने इसी मामले में सुनवाई कर 8 साल की सजा सुनाई है। बता दें 23 साल के संदीप नेपाल क्रिकेट के लिए खेलते रहे हैं और वो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का भी हिस्सा रह चुके हैं।
8 साल की मिली सजा
जानकारी के लिए बता दें खिलाड़ी पर रेप का आरोप लगा था, जिसमें वह दोषी पाए गए थे। दरअसल पिछले साल यानी सितंबर 2023 में एक 17 साल की लड़की ने काठमांडू के एक पुलिस थाने में संदीप लामिछाने के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित लड़की ने खिलाड़ी पर रेप का आरोप लगाया था। जिस समय संदीप यह आरोप लगा था उस वक्त वह CPL के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर थे और कैरेबियन प्रीमियर लीग में जमैका तल्लावाह की ओर से खेल रहे थे। लेकिन गिरफ्तारी वारंट जारी होने के कारण संदीप को उसी समय अपने देश लौटना पड़ा था।
बता दें वारंट जारी होने के बाद संदीप लामिछाने कुछ दिनों तक गायब रहे और उनकी लोकेशन भी नहीं मिल पा रहा था। ऐसे में संदीप के बारे में पता लगाने और गिरफ्तार करने के लिए नेपाल पुलिस को इंटरपोल की मदद लेनी पड़ी। इंटरपोल के कारण संदीप के खिलाफ 'डिफ्यूजन' नोटिस जारी हुआ। तब जाकर कुछ दिनों के बाद संदीप सामने आए और उनकी गिरफ्तारी काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नेपाल पुलिस द्वारा हुई।
हालांकि, दोषी पाए जाने के बाद संदीप को गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट के आदेश पर उन्हें प्री-ट्रायल हिरासत में भी भेजा गया था। लेकिन संदीप 20 लाख की जमानत राशि देकर रिहा हो गए थे। वहीं संदीप को कोर्ट ने विदेशी लीगों में हिस्सा लेने पर रोक लगाई थी। बता दें बहुत कम उम्र में ही संदीप लामिछाने नेपाल की ओर से 100 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। उन्होंने 2018 में अपना इंटनरेशनल डेब्यू किया था। संदीप ने 51 वनडे मैचों में 112 विकेट चटकाए हैं। वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में यह स्पिन गेंदबाज रहे हैं और इस दौरान उन्होंने 52 मैचों में 98 विकेट चटकाएं हैं।