×

Sandeep Lamichhane को लेकर नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन का बड़ा फैसला, नेशनल टीम से हुए सस्पेंड

Sandeep Lamichhane: नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाड़ी संदीप लामिछाने की मुश्किलें थम नहीं रही है। अब नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने संदीप को लेकर बड़ा फैसला किया है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 11 Jan 2024 12:02 PM GMT
Sandeep Lamichhane को लेकर नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन का बड़ा फैसला, नेशनल टीम से हुए सस्पेंड
X

Sandeep Lamichhane: नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाड़ी संदीप लामिछाने की मुश्किलें थम नहीं रही है। अब नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने संदीप को लेकर बड़ा फैसला किया है। दरअसल संदीप लामिछाने को 10 जनवरी को कोर्ट ने रेप केस मामले में 8 साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद अब खिलाड़ी के क्रिकेट करियर पर ब्रेक लग गया है।

नेशनल टीम से हुए सस्पेंड

कोर्ट ने संदीप लामिछाने को 10 जनवरी को रेप केस मामले में 8 साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद अब नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन ने भी संदीप को लेकर बड़ा फैसला किया है। लामिछाने को रेप केस में 8 साल की सजा होने के बाद नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन ने संदीप को नेपाल की नेशनल क्रिकेट टीम से सस्पेंड कर दिया है। जिसके बाद अब संदीप लामिछाने इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे।


इस बात की जानकारी खुद नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन ने दी है। प्रेस रिलीज जारी कर एसोसिएशन ने कहा है कि, रेप केस में दोषी पाए गए संदीप लामिछाने को नेपाल क्रिकेट टीम से हटा दिया गया है। जिसके बाद अब ये खिलाड़ी क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में नहीं खेल सकेगा और ना ही अब टीम की कप्तानी करेगा।

दरअसल खिलाड़ी पर रेप का आरोप लगा था, जिसमें वह दोषी पाए गए थे। सितंबर 2023 में एक 17 साल की लड़की ने काठमांडू के एक पुलिस थाने में संदीप लामिछाने के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बबता दें पीड़ित लड़की ने खिलाड़ी पर रेप का आरोप लगाया था। जिसके बाद खिलाड़ी की मुश्किलें बढ़ गई थी।

वहीं अगर संदीप लामिछाने की क्रिकेट करियर की बात करें तो नेपाल की ओर से वह 100 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। बता दें उन्होंने 2018 में अपना इंटनरेशनल डेब्यू किया था। इतना ही नहीं संदीप ने 51 वनडे मैचों में 112 विकेट चटकाए हैं। वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में यह स्पिन गेंदबाज रहे हैं और इस दौरान उनके नाम 52 मैचों में 98 विकेट है। संदीप ने आईपीएल में 9 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 13 विकेट चटकाएं हैं।

Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story