×

RIO OLYMPIC: क्वार्टर फाइनल में पहुंची सानिया-बोपन्ना की जोड़ी

By
Published on: 12 Aug 2016 3:33 PM IST
RIO OLYMPIC: क्वार्टर फाइनल में पहुंची सानिया-बोपन्ना की जोड़ी
X
sania-bopanna reached quarter final in rio

रियो डी जेनेरियो: सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने मिक्स्ड डबल्स में गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी जॉन पीयर्स और सामंथा स्टोसुर को 7-5, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।

भारतीय जोडी ने दी चुनौती

मुकाबले की शुरूआत में ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी भारतीय जोड़ी को जबरदस्त टक्कर देगी लेकिन भारतीय जोडी ने ऑस्ट्रेलियाई जोडी को कड़ी चुनौती दी। सानिया और बोपन्ना की जोडी ने पहला सेट 7-5 के अंतर से जीता।

बढ़त बनाने का नहीं दिया मौका

चौथी वरियता प्राप्त सानिया-बोपन्ना की जोड़ी ने दूसरे सेट को भी 6-4 के स्कोर से जीत लिया। ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने इस सेट में वापसी करने की पूरी कोशिश की लेकिन भारतीय जोड़ी ने उन्हें बढ़त बनाने का मौका नहीं दिया और मैच अपने नाम कर लिया।

ब्रिटेन की जोडी से होगा मुकाबला

क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन की एंडी मुरे और हीथर वॉटसन से भारतीय जोड़ी का मुकाबला होगा। जबकि रियो ओलंपिक के पुरूष युगल बोपन्ना और महिला युगल में सानिया हार चुके हैं।



Next Story