×

Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट टीम से लगातार मौके नहीं मिलने को लेकर संजू सैमसन ने तोड़ी चुप्पी, कह दी ये हैरान करने वाली बात

Sanju Samson: संजू सैमसन को हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें वनडे सीरीज में नहीं दिया गया था मौका

Kalpesh Kalal
Published on: 11 Aug 2024 10:16 AM IST
Sanju Samson
X

Sanju Samson (Source_Social Media)

Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी पावर हाउस बन चुकी है। लेकिन टीम इंडिया में कुछ खिलाड़ियों के साथ अक्सर ही नाइंसाफी हो जाती है, जिसमें एक बड़ा नाम है विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन... केरल के इस विकेटकीपर को भारतीय टीम में मौके जरूर मिल रहे हैं, लेकिन साबित करने के लिए लगातार मौका नहीं मिल पाते हैं, जिससे इस खिलाड़ी को लगातार ही निराशा का सामना करना पड़ता है। संजू को इसी वजह से भारतीय क्रिकेट का सबसे अभागा खिलाड़ी माना जाता है।

संजू के साथ भारतीय टीम के सेलेक्टर्स का रहा है अजीब रवैया

संजू सैमसन के साथ भारतीय टीम के सेलेक्टर्स बहुत ही अजीब रवैया अपनाते हैं। इस स्टार खिलाड़ी को जब वनडे वर्ल्ड कप का साल होता है, तो टी20 फॉर्मेट में शामिल कर देते हैं और जब टी20 फॉर्मेट का कोई बड़ा इवेंट होता है तो उन्हें वनडे में शामिल कर लिया जाता है। इसी तरह से साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले उन्हें टी20 में मौके मिलते रहे और 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के साल में उन्हें वनडे में चुन लिया गया। अब वो चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फिर से टी20 में शामिल कर लिए गए, तो वहीं वनडे से उन्हें नजरअंदाज कर लिया गया।

संजू सैमसन कितने बड़े दुर्भाग्यशाली है ये अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर उनके खिलाफ आखिरी वनडे मैच में शानदार शतक लगाया, लेकिन इसके बाद वो अगली ही वनडे सीरीज से बाहर हो जाते हैं। श्रीलंका के खिलाफ उन्हें टीम में शामिल नहीं किया जाता है। इसी को लेकर उन्होंने अपना बयान दिया है और बहुत ही बड़ी बात कही है।

संजू से पूछा वनडे में आखिरी मैच में शतक फिर भी टीम से बाहर

एक इंटरव्यू के दौरान संजू सैमसन को पूछा गया कि, 'आपने दक्षिण अफ्रीका में शतक बनाया, लेकिन आपको वनडे टीम से बाहर कर दिया गया। वनडे वर्ल्ड कप के साल में आप टी20 खेल रहे हैं और टी20 वर्ल्ड कप के साल में आप वनडे खेल रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस बारे में काफी चर्चा है। चयन पर आपके क्या विचार हैं?’ संजू सैमसन ने इस उलझाने वाले सवाल का बहुत ही शांति और समझदारी के साथ जवाब दिया। जिसे लेकर संजू का मानना है कि, वो खुद को जो भी मौका मिले, वहां साबित करना चाहते हैं, वो चाहे वनडे हो या टी20

मुझे जब मौका मिले, मेरा खेलने का काम- संजू सैमसन

इस सवाल पर संजू सैमसन ने कहा कि, "जब वे मुझे खेलने के लिए बुलाते हैं, तो मैं जाकर खेलता हूं। अगर नहीं, तो कोई बात नहीं। मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोचता। टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है, इसलिए कोई समस्या नहीं है। मैं पॉजिटिव रहना पसंद करता हूं और उस पर ध्यान केंद्रित करता हूं जिसे मैं नियंत्रित कर सकता हूं। मैं अपने अभ्यास और कड़ी मेहनत में अधिकतम प्रयास करता हूं, जिससे मेरा खेल बेहतर हो रहा है। मैं चाहता हूं कि मेरा करियर आगे बढ़े, इसलिए मैं अपने खेल को बेहतर बनाने और अपने नियंत्रण में जो है उस पर ध्यान केंद्रित करता हूं।''

Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story