×

Sanju Samson on Rohit Sharma: संजु सैमसन ने रोहित शर्मा को लेकर दिया भावुक बयान, कहा 'वह एकेले ऐसे इंसान हैं जो मेरे से बात किए...'

Sanju Samson on Rohit Sharma: रोहित शर्मा पहले या दूसरे व्यक्ति थे, जो मेरे पास आए और बात की। उन्होंने मुझसे कहा 'अरे संजू...

Sachin Hari Legha
Published on: 24 Nov 2023 4:00 PM IST
Sanju Samson on Rohit Sharma
X

Sanju Samson on Rohit Sharma (photo. Social Media)

Sanju Samson on Rohit Sharma: वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज के साथ नई शुरुआत कर चुकी है। इस सीरीज का आगाज कल यानी 23 नवंबर 2023 से हुआ था। पहला मैच भारतीय टीम के नाम रहा, इस दौरान सीरीज के टॉप 15 खिलाड़ियों में दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का नाम नहीं है। जिसके कारण वह टीम के ऐलान से लेकर अब तक ट्रेंड कर रहे हैं, इस बीच उनका एक बयान भी सामने आया है।

रोहित शर्मा को लेकर बोले संजू सैमसन

आपको बताते चलें कि पिछले लंबे समय से ही कई बार यह देखा गया है कि संजू सैमसन (Sanju Samson) भारतीय टीम में चुने जाने से केवल एक कदम पीछे रह जाते हैं। ठीक ऐसा ही इस बार भी हुआ, जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की B टीम का ऐलान हुआ। जिसमें इस बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज का नाम नहीं था। ऐसे में संजू के फैंस ने सोशल मीडिया पर बीसीसीआई की क्लास लगा डाली। लेकिन अब संजू सैमसन का एक बयान बहुत वायरल हो रहा है।

इस बयान में संजू सैमसन (Sanju Samson) भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर आईपीएल का एक किस्सा सुना रहे हैं। उन्होंने धनिया वर्मा के यूट्यूब चैनल के माध्यम से कहा, “रोहित शर्मा पहले या दूसरे व्यक्ति थे, जो मेरे पास आए और बात की। उन्होंने मुझसे कहा 'अरे संजू, व्हाट्सअप! तुमने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ बहुत ज्यादा छक्के लगाए। तुम वाकई बहुत अच्छी बल्लेबाजी करते हो' मुझे उनसे बहुत समर्थन मिला।”

फैंस को भी दिया जवाब

इसी यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए संजू सैमसन (Sanju Samson) ने उन तमाम फैंस को भी जवाब दिया जो संजू को इस समय खूब पसंद कर रहे हैं। सैमसंग के अनुसार लोग उनको ही सबसे ज्यादा अनचाहा क्रिकेटर मानते हैं। लेकिन संजू फिलहाल जहां तक पहुंचा है, यह उनके लिए किसी भी सामान्य बात से कहीं ज्यादा है। जो उन्होंने भी कभी सोचा नहीं था।




Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story