TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में सर्बजोत और ईशा ने भारत को दिलाया स्वर्ण पदक

सर्बजोत ने अर्जुन चीमा और विजयवीर सिद्धू के साथ मिलकर जूनियर टीम वर्ग का स्वर्ण पदक भी जीता। भारत ने अब तक इस प्रतियोगिता में आठ स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य पदक जीते हैं।

SK Gautam
Published on: 30 March 2019 3:51 PM IST
एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में सर्बजोत और ईशा ने भारत को दिलाया स्वर्ण पदक
X

नयी दिल्ली: सर्बजोत सिंह और ईशा सिंह ने 12वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में क्रमश: पुरूषों और महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल जूनियर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीते जिससे ताइपै के ताओयुआन में चली रही इस प्रतियोगिता में चौथे दिन की समाप्ति के बाद भारत के कुल स्वर्ण पदकों की संख्या आठ हो गयी है।

ये भी देखें:राजनाथ ने पूछा- मोदी को बालाकोट हमले का श्रेय क्यों नहीं मिलना चाहिए

सर्बजोत ने अर्जुन चीमा और विजयवीर सिद्धू के साथ मिलकर जूनियर टीम वर्ग का स्वर्ण पदक भी जीता। भारत ने अब तक इस प्रतियोगिता में आठ स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य पदक जीते हैं।

ये भी देखें:जेट एयरवेज के 1000 से अधिक पायलटों ने 1 अप्रैल से विमान नहीं उड़ाने का किया फैसला

सर्बजोत क्वालीफायर में 579 स्कोर के साथ शीर्ष पर रहे और इसके बाद उन्होंने फाइनल में 237.8 का स्कोर बनाकर कोरिया के किम वूजोंग (236.6) को हराया। विजयवीर (217.5) ने कांस्य पदक जीता जबकि अर्जन चीमा चौथे स्थान पर रहे।

भारत के तीन निशानेबाजों ने मिलकर कुल 1718 का स्कोर बनाया और वे ताइपै के 1699 के स्कोर से काफी आगे रहे।

(भाषा)



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story