×

SAT20 2024: ऑरेंज आर्मी के खिलाड़ी का दक्षिण अफ्रीका में तूफान, आईपीएल के लिए गेंदबाजों को किया अलर्ट

SAT20 2024: SAT20 लीग के दूसरे सीजन में आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद से खेलने वाले एक बल्लेबाज ने तूफानी बैटिंग करते हुए क्वालिफायर-2 मैच में महज 30 गेंद में 74 रन बना डाले।

Kalpesh Kalal
Published on: 9 Feb 2024 4:56 AM GMT
Heinrich Klassen
X
SAT20 2024 (Source_Social Media)

SAT20 2024: वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे चहेते टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सत्र का आगाज होने में अभी तो कुछ वक्त बचा हुआ है। अगले महीनें से शुरू होने जा रहे आईपीएल 2024 की तैयारियां अभी से ही शुरू हो गई है, जहां कुछ खिलाड़ी दुनियाभर की अलग-अलग टी20 लीग में अपने प्रदर्शन का ट्रेलर दिखा रहे हैं। आईपीएल 2024 में हिस्सा लेने वाले कईं खिलाड़ी इन दिनों दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही SAT20 2024 में अपना जलवा दिखा रहे हैं, जिसमें गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के एक बल्लेबाज का जबरदस्त तूफान देखने को मिला।

हेनरिक क्लासेन का तूफान, 30 गेंद में बना डाले 74 रन

आईपीएल की टीम ऑरेंज आर्मी के खिलाड़ी ने SAT20 2024 में खेले गए दूसरे क्वालिफायर मैच में खतरनाक रूप दिखाते हुए केवल 30 गेंद 74 रन बना डाले। हम यहां पर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन की बात कर रहे हैं। क्लासेन ने गेंदबाजों के जमकर क्लास लगाते हुए जॉबर्स सुपर किंग्स के खिलाफ इस लीग के क्वालिफायर-2 मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी की। जहां डरबन सुपरजॉयंट्स के लिए खेलते हुए हेनरिक क्लासेन ने कमाल की पारी खेली और 3 चौको और 7 छक्कों की मदद से केवल 30 गेंद में 74 रन बनाकर अपनी टीम को फाइनल में जगह दिला दी।

डरबन सुपरजॉयंट्स ने खड़ा किया 211 रन का स्कोर

गुरुवार रात को जॉहानिसबर्ग में इस सीजन का दूसरा क्वालिफायर मैच खेला गया। इस मैच में डरबन सुपरजॉयंट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। केशव महाराज की कप्तानी में खेल रही इस टीम ने एक वक्त तो 13वें ओवर में केवल 95 के स्कोर पर ही 4 विकेट खो दिए थे। लेकिन इसके बाद हेनरिक क्लासेन का तूफान देखने को मिला। क्लासेन ने धमाका करते हुए केवल 30 गेंद में मैच का पूरा पासा ही बदल दिया, उन्होंने 3 चौके और 7 गगनचुंबी छक्कों के साथ 246.66 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से 74 रन बनाए। 5वें विकेट के लिए वियान मुल्डर के साथ केवल 38 गेंद में 102 रन जोड़े। मुल्डर ने भी 23 गेंद में 50 रन बनाए। इनकी मदद से डरबन सुपरजॉयंट्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 211 रन का स्कोर बनाया।

जॉबर्ग सुपर किंग्स को 142 रन पर ही किया ढ़ेर

जॉबर्ग सुपर किंग्स को फाइनल मैच में जगह बनाने के लिए 212 रनों का टारगेट मिला। लेकिन उनका कोई भी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका। शुरुआती 3 विकेट केवल 32 रन पर ही खो दिए। इसके बाद छोटी साझेदारी जरूर बनी, लेकिन इससे उनकी बात नहीं बन सकी। जॉबर्ग सुपर किंग्स के लिए मोइन अली ने सर्वाधिक 30 रन बनाए तो वहीं डेनोवोन फेरेरा ने 24 रन की पारी खेली। पूरी टीम 17.4 ओवर में 142 के स्कोर पर ढ़ेर होने के साथ ही इस मैच को डरबन ने 69 रन से जीतकर फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल मैच में उनका सामना ईस्टर्न सनराइजर्स से होगा।

Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story