TRENDING TAGS :
राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में देश भर से जुटे पुरुष-महिला पहलवान, दिखाया दमखम
तीन दिन तक चली राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में सेना और रेलवे समेत देश की तमाम टीमों ने हिस्सा लिया। देश भर से जुटे नामचीन पहलवानों ने कुश्ती में अपना दमखम दिखाया ।इस प्रतियोगिता से 4 राष्ट्रीय खिलाडियों का चयन होना है, जिन्हें विश्व चैम्पियनशिप में जाने का मौक़ा मिलेगा।
गोंडा: नन्दिनी नगर स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय सीनियर नेशनल रेसलिंग चैम्पियनशिप में देश भर के महिला और पुरुष पहलवान शामिल हुए।
यह पुरुषों की 61वीं और महिलाओं की 19वीं कुश्ती प्रतियोगिता थी। इस मौके पर कई कुश्ती ओलंपियन भी मौजूद थे।
दिखाया दमखम
-तीन दिन तक चली राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में सेना और रेलवे समेत देश की तमाम टीमों ने हिस्सा लिया।
-देश भर से जुटे नामचीन पहलवानों ने कुश्ती में अपना दमखम दिखाया
-इस प्रतियोगिता से 4 राष्ट्रीय खिलाडियों का चयन होना है, जिन्हें विश्व चैम्पियनशिप में जाने का मौक़ा मिलेगा।
-भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह ने कुश्ती को और मजबूत बनाने की बात की है।
मौजूद रहे ओलंपियन
-पहलवानों की हौसला अफजाई करने पहुंची ओलंपिक मेडल विजेता साक्षी ने सेना के काम को सराहा और कुश्ती में देश को आगे ले जाने की अपील की।
-साक्षी ने पीएम मोदी की देश के अंदर और बाहर बेहतर काम करने की भी सराहना की।
-अंतरराष्ट्रीय पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा कि भले ही इस बार ओलंपिक में पुरुष पहलवानों का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा, लेकिन आने वाले दिनों में कुश्ती और मजबूत होगी।
-ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, योगेश्वर दत्त और नरसिंह यादव भी पहलवानों की हौसला अफजाई के लिए मौजूद थे।
आगे की स्लाइड्स में देखिए परिणाम और कुछ और फोटोज...
फ्री स्टाइल में
57 किग्रा वर्ग में एसएससीबी के संदीप तोमर ने गोल्ड हासिल किया।
65 किग्रा वर्ग का गोल्ड आरएसपीबी के बजरंग ने जीता।
70 किग्रा वर्ग में हरियाणा के अमित धनकड़ ने गोल्ड पर कब्जा किया।
74 किग्रा वर्ग का गोल्ड हरियाणा के जितेंद्र के हिस्से में आया।
ग्रेको रोमन में
66 किग्रा वर्ग में गोल्ड पर हरियाणा के रविंदर का कब्जा रहा।
71 किग्रा वर्ग का गोल्ड एसएससीबी के दीपक कुमार ने जीता।
75 किग्रा का गोल्ड पंजाब के गुरप्रीत सिंह के हिस्से में आया।
जबकि, 85 किग्रा का गोल्ड प्रभपाल सिंह ने जीता।
महिला वर्ग में
48 किग्रा वर्ग में हरियाणा की रितु फोगट ने गोल्ड जीता।
58 किग्रा में हरियाणा की मंजु ने गोल्ड हासिल किया।
60 किग्रा वजन वर्ग में आरएसपीबी की सरिता को गोल्ड मिला.
जबकि 63 किग्रा वजन वर्ग में महाराष्ट्र की रेशमा माने ने गोल्ड पर कब्जा किया।