7वीं बार विंबलडन चैम्पियन बनीं सेरेना, की स्टेफी के रिकॉर्ड बराबरी की

By
Published on: 9 July 2016 4:34 PM GMT
7वीं बार विंबलडन चैम्पियन बनीं सेरेना, की स्टेफी के रिकॉर्ड बराबरी की
X

नई दिल्ली: अमेरिकी टेनिस प्लेयर सेरेना विलियम्स ने शनिवार को चौथी वरीयता प्राप्त जर्मनी की एंजेलिक कर्बर को हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। सेरेना विलियम्स ने 7वीं बार विंबलडन चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया है।

सेरेना ने की स्टेफी ग्राफ की बराबरी

-इस जीत के साथ ही सेरेना ने ओपन युगल में जर्मनी की पूर्व टेनिस प्लेयर स्टेफी ग्राफ के 22 ग्रैंडस्लैम जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है।

-34 साल की सेरेना विलियम्स ने विंबलडन के फाइनल मुकाबले में एंजेलिक कर्बर को 7-5, 6-3 से हराया।

-बता दें, कि गुरुवार को सेमीफाइनल मुकाबले में सेरेना ने रुस की एलेना वेसनीना को सीधे सेटों में 6-2,6-0 से मात दी थी ।

kerber फाइल फोटो: एंजेलिक कर्बर

यह भी पढ़ें ... CRICKET भी होगा शामिल, जब रोम करेगा ओलंपिक 2024 होस्ट

कर्बर एक अच्छी इंसान

-जीत के बाद सेरेना विलियम्स ने कहा कि मुझे कर्बर के खिलाफ खेलने में मजा आया।

-कर्बर एक शानदार खिलाड़ी हैं।

-सेरेना ने कहा कि कर्बर एक अच्छी इंसान हैं, जो हमेशा हसंती रहती हैं।

-एक अच्छा इंसान होने के लिए थैक्यू'।

Serena Jameka Williams

कोर्ट में मौजूद सभी लोगों को धन्यवाद

-स्टेफी ग्राफ के रिकॉर्ड की बराबरी करने पर सेरेना ने कहा कि 22वें ग्रैंड स्लैम के लिए यह सोचना मुश्किल था।

-मैंने इस साल कई बार कोशिश की, लेकिन हार गई।

-कोर्ट में मौजूद लोगों को मैं धन्यवाद देती हूं।

Next Story