×

सेरेना विलियम्स का टूटा सपना, फ्रेंच ओपन से बाहर होने के बाद भविष्य पर प्रश्नचिन्ह

सेरेना विलियम्स का सपना एक बार फिर टूट गया जब फ्रेंच ओपन के तीसरे ही दौर में उन्हें अप्रत्याशित पराजय झेलनी पड़ी ।

PTI
By PTI
Published on: 2 Jun 2019 10:51 AM IST
सेरेना विलियम्स का टूटा सपना, फ्रेंच ओपन से बाहर होने के बाद भविष्य पर प्रश्नचिन्ह
X

पेरिस: सेरेना विलियम्स का सपना एक बार फिर टूट गया जब फ्रेंच ओपन के तीसरे ही दौर में उन्हें अप्रत्याशित पराजय झेलनी पड़ी ।सेरेना को अमेरिका की ही सोफिया केनिन ने 6 . 2, 7 . 5 से मात दी । इसके साथ ही मार्गरेट कोर्ट के 24 ग्रैंडस्लैम खिताब के रिकार्ड की बराबरी के लिये अब उन्हें कुछ और इंतजार करना होगा ।

यह भी देखें... तेलंगाना के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने दी बधाई, तरक्की के लिए की कामना

सेरेना सितंबर में 38 बरस की हो जायेंगी । उन्होंने 23वां ग्रैंडस्लैम जनवरी 2017 में जीता था जब वह गर्भवती थी ।

इस साल आस्ट्रेलियाई ओपन के बाद से तीन टूर्नामेंट में वह फिनिश नहीं कर सकी । इंडियन वेल्स के तीसरे दौर में वह रिटायर हो गई जबकि मियामी और रोम में चोट के कारण उन्हें पीछे हटना पड़ा ।

अब वह जुलाई में विम्बलडन में कोर्ट के रिकार्ड की बराबरी की कोशिश करेगी ।

(भाषा)



PTI

PTI

Next Story