×

डिविलियर्स को उम्मीद, इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 श्रृंखला से होगी वापसी

Rishi
Published on: 21 Jun 2017 11:21 AM GMT
डिविलियर्स को उम्मीद, इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 श्रृंखला से होगी वापसी
X

लंदन : आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी में मिली हार को पीछे छोड़ कर दक्षिण अफ्रीका की एकदिवसीय टीम के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज में बेहतर प्रदर्शन कर आगे बढ़ना चाहते हैं।

टी-20 टीम के नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसिस की गैरमौजूदगी में डिविलियर्स को टीम की कमान सौंपी गई है। चैम्पियंस ट्रॉफी में मिली हार के बाद उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठे थे। ऐसे में डिविलियर्स इस सीरीज को अपनी नेतृत्व क्षमता को बेहतर करने के मौके के तौर पर देख रहे हैं।

डिविलियर्स के लिए हालांकि यह आसान नहीं होगा क्योंकि टी-20 के बाद टेस्ट सीरीज खेली जानी है और इसलिए टीम के बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ऐसे में वह एक युवा और कम अनुभवी टीम का नेतृत्व करेंगे।

क्रिकइंफो ने डिविलियर्स के हवाले से लिखा है, "चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद के कुछ दिन काफी मुश्किल रहे। इस दौरान काफी आलोचना सुनी। यह आसान नहीं होता है, लेकिन मैं हमेशा से हर जगह सकारात्मक चीजें तलाशने और अपने आप में सुधार करने की कोशिश करता हूं। यह तीन मैच मुझे एक खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर मौका देंगे।"

उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मुझे किसी को गलत साबित करना है या किसी को कुछ साबित करना है। मैं बस खेलना चाहता हूं। मैं उस युवा खिलाड़ी की तरह महसूस कर रहा हूं जो अपने करियर की शुरुआत कर रहा हो। मैं ऊर्जा से भरपूर हूं। मैं कुछ रन करना चाहता हूं और टीम को अपनी कप्तानी में जिताना चाहता हूं।"

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story