×

विमेंस अंडर-19 T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान, शेफाली वर्मा को सौंपी कप्तानी

Under 19 Womens T20 World Cup: आईसीसी महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए अब विमेंस अंडर-19 T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत करने जा रही है। अगले साल जनवरी में पहली बार महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप का आयोजन होगा। इसके लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है। इसको लेकर बीसीसीआई ने सोमवार को बड़ा एलान लिया है।

Suryakant Soni
Written By Suryakant Soni
Published on: 5 Dec 2022 8:37 AM GMT
Under 19 Womens T20 World Cup
X

Under 19 Womens T20 World Cup

Under 19 Women's T20 World Cup: आईसीसी महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए अब विमेंस अंडर-19 T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत करने जा रही है। अगले साल जनवरी में पहली बार महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप का आयोजन होगा। इसके लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है। इसको लेकर बीसीसीआई ने सोमवार को बड़ा एलान लिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने विमेंस अंडर-19 T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है। इसमें टीम इंडिया की कप्तानी शेफाली वर्मा को सौंपी गई है। इस समय शेफाली भारतीय महिला क्रिकेट में ओपनर बल्लेबाज़ की भूमिका निभा रही है। अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए मशहूर शेफाली को अब एक और बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।

साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा विमेंस अंडर-19 T20 वर्ल्ड कप:

बता दें आईसीसी ने पुरुष क्रिकेट की तरह अब महिला क्रिकेट में भी अंडर-19 T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत की है। विमेंस अंडर-19 T20 वर्ल्ड कप का पहला आयोजन अफ्रीका में होगा। यह टूर्नामेंट अगले साल 14 से 29 जनवरी के बीच साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा। इसको लेकर टीम इंडिया ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। इसके साथ ही तीन खिलाड़ियों को स्टैंडबाय रखा गया है। टीम की कप्तानी का जिम्मा शेफाली वर्मा के पास होगा जबकि उपकप्तान श्वेता सहरावत को बनाया गया है। जबकि ऋचा घोष और हर्षिता बसु के पास विकेटकीपिंग का जिम्मा रहेगा।

अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों टी-20 सीरीज:

बता दें टीम इंडिया को इस विश्वकप से पहले अफ्रीका की सरजमीं पर पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इसके लिए भी बीसीसीआई ने अपनी टीम की घोषणा की है। इसमें भी लगभग उन्हीं खिलाड़ियों को जगह दी गई है जो अंडर-19 विश्वकप में खेलते दिखेंगे। इसमें भी भी भारतीय टीम की कमान शेफाली वर्मा के पास रहेगी। विश्वकप से पहले टीम इंडिया की तैयारियों के लिए यह काफी महत्वपूर्ण सीरीज मानी जा रही है।

वर्ल्ड कप के लिए अंडर-19 टीम:

शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत (उप-कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी त्रिशा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेहदिया, हर्ले गाला, हर्षिता बसु (विकेटकीपर) , सोनम यादव, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, तीता साधु, फलक नाज, शबनम एमडी।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: शिखा, नजला सीएमसी, यशश्री।

Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story