TRENDING TAGS :
आखिर क्यों भड़के टीम मैनेजमेंट पर शाहिद अफरीदी, सुनाई खरी खोटी
Shahid Afridi: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने अपनी ही टीम को लेकर मैनेजमेंट को खड़ी खोटी सुनाई है।
Shahid Afridi (Credit: Social Media)
Shahid Afridi: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने अपनी ही टीम को लेकर मैनेजमेंट को खड़ी खोटी सुनाई है। अफरीदी पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर भड़कते हुए नजर आएं। चैंपियंस ट्रॉफी में हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी उतना अच्छा नहीं रहा जितनी उम्मीद पाकिस्तान क्रिकेट फैंस को और पूर्व खिलाड़ियों को थी। वहीं शहीद अफरीदी ने टीम मैनेजमेंट को खरी खोटी सुनाई है।
शहीद अफरीदी भड़के पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट पर
मेजबान होने के बाद भी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी काफी नाखुश नजर आ रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान टीम को लेकर शाहिद अफरीदी ने बड़ा बयान दिया है।
शाहिद अफरीदी ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि, पाकिस्तान क्रिकेट आईसीयू में हैं। लेकिन, इस दौरान शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी की तारीफ की और कहा कि, वह टीम के लिए कुछ करना चाहते हैं लेकिन क्रिकेट की ज्यादा जानकारी नहीं होने के कारण उन्हें दूसरों की सलाह पर निर्भर रहना पड़ता है। मैंने उनसे कहा कि, वह एक समय में तीन काम नहीं कर सकते हैं। उन्हें एक काम पर ही फोकस करने की जरूरत है, क्योंकि पीसीबी अध्यक्ष होना एक पूर्णकालिक काम है। पिछले टी-20 विश्व कप के बाद से बाहर चल रहे शादाब खान की टीम में वापसी हुई है जिसके कारण पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी नाखुश दिखाई दिए।
शाहिद अफरीदी ने कहा कि, "किस आधार पर शादाब खान को टीम में वापस बुलाया गया है। घरेलू क्रिकेट में शादाब खान का प्रदर्शन कैसा रहा है या फिर उन्हें फिर से टीम में क्यों चुना गया? जब तक योग्यता के आधार पर निर्णय नहीं लिए जाते, तब तक पाकिस्तान क्रिकेट में कुछ नहीं बदलने वाला है। हम हमेशा तैयारियों के बारे में बात करते हैं और जब कोई इवेंट आता है और जब हम असफल हो जाते हैं तो हम सर्जरी के बारे में बात करते हैं। लेकिन सच तो ये है कि, गलत फैसलों के कारण पाकिस्तान क्रिकेट आईसीयू में है।”
शाहिद अफरीदी ने आगे कहा कि, "बोर्ड के निर्णयों और नीतियों में कोई निरंतरता या एकरूपता बिल्कुल भी नहीं है। हम कप्तान, कोच या कुछ खिलाड़ी बदलते रहते हैं, लेकिन अंत में बोर्ड अधिकारियों की जवाबदेही क्या है? कोच को अपनी नौकरी बचाने के लिए खिलाड़ियों पर दोष लगाते देख काफी दुख होता है और मैनेजमेंट को अपनी सीट बचाने के लिए खिलाड़ियों और कोचों पर दोष लगाते देखना भी काफी दुखद है। जब कप्तान और कोचों के सिर पर लगातार तलवार लटकी रहती है, तब तक हमारा क्रिकेट कैसे आगे बढ़ सकता है। शाहिद अफरीदी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान टीम 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है।