×

KKR के इस स्टार क्रिकेटर पर आया शाहरुख खान की बेटी का दिल, एक-दूसरे को कर रहे डेट!

Manali Rastogi
Published on: 2 Jun 2018 10:17 AM IST
KKR के इस स्टार क्रिकेटर पर आया शाहरुख खान की बेटी का दिल, एक-दूसरे को कर रहे डेट!
X

मुंबई: स्टार किड्स का सुर्ख़ियों में रहना कोई नई बात नहीं है। ऐसे में चर्चा बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की हो तो बातें और ही बनती हैं। खबरों के मुताबिक, सुहाना पापा शाहरुख की आईपीएल टीम केकेआर के एक स्टार प्लेयर को डेट कर रही हैं। आईपीएल तो हाल ही संपन्न हुआ है लेकिन अब इस मामले में सुहाना ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है।

इस क्रिकेटर की फैन हो गईं हैं सुहाना खान

अक्सर सुहाना को आईपीएल के दौरान केकेआर को सपोर्ट और चीयर करते हुए मैदान पर स्पॉट किया गया है। सुहाना ही नहीं बल्कि कई बार अबराम खान भी स्टेडियम में केकेआर को चीयर करने आते रहे हैं। वहीं, बात सुहाना की करें तो वो टीम के एक खिलाड़ी की फैन बन गई हैं।

‘भाईजान’ के इस रिश्तेदार को किया गया समन, IPL सट्टेबाजी में है शामिल

ये क्रिकेटर और कोई नहीं बल्कि अंडर-19 वर्ल्ड कप में धमाल मचाने वाले शुभमन गिल हैं। यही नहीं, वर्ल्ड कप के बाद गिल ने आईपीएल में भी काफी धमाल मचाया है। इस वजह से सुहाना भी गिल की फैन बन गई हैं। हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि दोनों में से किसी ने नहीं की है।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story