IPL 2024: जल्द ही KKR में शामिल होगा ये धाकड़ खिलाड़ी, SRK संग दिखा ये खिलाड़ी

KKR Retention List IPL 2025:आईपीएल 2025 का इंतजार फैंस के साथ साथ सभी फ्रेंचाइजी को भी बेसब्री से है।इस टूर्नामेंट के मेगा ऑक्शन से पहले ही शाहरुख खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 29 Oct 2024 6:17 AM GMT
Shahrukh Khan, Rahmanullah Gurbaz, Sports, Cricket, IPL, IPL 2025
X

Shahrukh Khan, Rahmanullah Gurbaz, Sports, Cricket, IPL, IPL 2025

KKR Retention List IPL 2025: आईपीएल 2025 का इंतजार फैंस के साथ साथ सभी फ्रेंचाइजी को भी बेसब्री से है। इस टूर्नामेंट के मेगा ऑक्शन से पहले ही बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें SRK विदेशी खिलाड़ी Rahmanullah Gurbaz के साथ नजर आ रहे हैं। बता दें कि, आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों को 31 अक्टूबर की शाम से पहले BCCI को अपनी रिटेंशन लिस्ट सौंप देनी है। ऐसे में SRK का गुरबाज के साथ वीडियो वायरल होना आगामी आईपीएल से भी जोड़ा जा रहा है।

Rahmanullah Gurbaz के साथ नजर आएं SRK

दरअसल CSK से लेकर RCB और SRH समेत सभी टीमों पर सबकी निगाहें हैं। इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सह-मालिक और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान का वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें SRK अफगानिस्तानी प्लेयर रहमनुल्लाह गुरबाज संग दिखाई दे रहे हैं।


बता दें कि शाहरुख खान अभी दुबई में हैं। SRK ने दुबई में अपने बेटे आर्यन खान के लक्जरी ब्रांड D'YAVOL के लॉन्च इवेंट में डांस भी किया। वहीं सोशल मीडिया पर इस इवेंट से जुड़े कई वीडियो क्लिप वायरल हो रहे हैं जिनमें से एक क्लिप में SRK अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज संग नजर आ रहे हैं। एक ओर IPL 2025 की रिटेंशन लिस्ट का विषय चर्चाओं में है वहीं दूसरी ओर शाहरुख खान और गुरबाज का एकसाथ दिखना, इसे रिटेंशन से जोड़ा जा रहा है। इस वीडियो में शाहरुख ने गुरबाज को गले भी लगाया है।

वायरल वीडियो के बाद ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि, आंद्रे रसेल को कोलकाता से रिलीज किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, कोलकाता नाइट राइडर्स 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की कोशिश में है। इन चार खिलाड़ियों के नाम सुनील नरेन, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा का नाम शामिल है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story