TRENDING TAGS :
Babar Azam: वर्ल्ड कप में मिली शर्मनाक हार के बाद बिखरा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, कोच के बाद अब बाबर आजम ने भी हर फॉर्मेट से छोड़ी कप्तानी
World Cup 2023 Babar Azam: आज मैं सभी प्रारूपों में पाकिस्तान के कप्तान का पद छोड़ रहा हूं, यह एक कठिन निर्णय है, लेकिन मुझे लगता है कि यह इस फैसले का सही समय है
World Cup 2023 Babar Azam: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत से पहले ही पाकिस्तान और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड से जुड़े कई बड़े अधिकारियों ने भी भारत को लेकर विवादित बयान-बाजियां की और कुछ पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने तो यह भी माना कि पाकिस्तान टीम निश्चित ही भारत जाकर वर्ल्ड कप जीतने वाली है। हालांकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ, पाकिस्तान सेमीफाइनल में क्वालीफायर तक नहीं कर पाए। वहीं टीम बड़े ही शर्मनाक ढंग से हार कर वर्ल्ड कप के लीग स्टेज से ही बाहर हो गई। उसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में हड़कंप मच गया और एक के बाद एक वरिष्ठ अधिकारी अपना पद छोड़ने लगे। अब इस लिस्ट में कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का भी नाम जुड़ गया है।
बाबर आजम ने छोड़ी कप्तानी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने आईसीसी क्रिकेट के हर फॉर्मेट से पाकिस्तान टीम की कप्तानी छोड़ दी है, इसको लेकर उन्होंने एक भावुक ट्वीट भी किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, “आज मैं सभी प्रारूपों में पाकिस्तान के कप्तान का पद छोड़ रहा हूं। यह एक कठिन निर्णय है, लेकिन मुझे लगता है कि यह इस फैसले का सही समय है। मैं तीनों प्रारूपों में एक खिलाड़ी के रूप में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा। मैं अपने अनुभव और समर्पण के साथ नए कप्तान और टीम का समर्थन करने के लिए यहां हूं। मुझे यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपने के लिए मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अपना हार्दिक धन्यवाद देना चाहता हूं।”
उन्होंने इस दौरान आगे लिखा, “मुझे वह क्षण अच्छी तरह से याद है, जब मुझे 2019 में पाकिस्तान का नेतृत्व करने के लिए पीसीबी से कॉल आया था। पिछले चार वर्षों में, मैंने मैदान पर और बाहर कई उतार-चढ़ाव का अनुभव किया है, लेकिन मैंने पूरे दिल से और पूरी लगन से पाकिस्तान के गौरव को बनाए रखने का लक्ष्य रखा है और क्रिकेट जगत में सम्मान। सफेद गेंद प्रारूप में नंबर 1 स्थान पर पहुंचना खिलाड़ियों, कोचों और प्रबंधन के सामूहिक प्रयासों का परिणाम था, लेकिन मैं इस यात्रा के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट प्रशंसकों के अटूट समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त करना चाहता हूं।”