TRENDING TAGS :
Jasprit Bumrah का करियर खत्म-मुंबई इंडियंस के पूर्व कोच का बड़ा खुलासा
Jasprit Bumrah IPL: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। लेकिन इससे पहले ही मुंबई इंडियंस को लेकर कई तरह के चर्चे तेज हैं।
Jasprit Bumrah (Credit: Social Media)
Jasprit Bumrah IPL: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। लेकिन इससे पहले ही मुंबई इंडियंस को लेकर कई तरह के चर्चे तेज हैं। भारतीय क्रिकेट टीम और मुंबई इंडियंस के मुख्य खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट के कारण क्रिकेट की दुनिया से दूर हैं। जसप्रीत बुमराह हाल ही में हुए चैंपियंस ट्रॉफी भी नहीं खेलें और अब आईपीएल के कुछ मैचों में भी नजर नहीं आ सकते हैं। इस बीच जसप्रीत बुमराह को लेकर मुंबई इंडियंस के पूर्व कोच शेन बॉन्ड (Shane Bond) ने चौंकाने वाला बयान दिया है।
Jasprit Bumrah का करियर अब खत्म
भारतीय टीम और मुंबई टीम के खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं। इस बीच न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह को लेकर चौंकाने वाला बड़ा बयान दिया है।
दरअसल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सिडनी मैच में जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए थे,जिसके बाद से ही जस्सी चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए। बुमराह बैक इंजरी के कारण इन दिनों एनसे सेंटर बेंग्लुरु में रिहैब दौर से गुजर रहे हैं। जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर भी अभी तक कोई ऑफिशियल अपडेट सामने नहीं आया है।
अब वहीं कीवी गेंदबाज और मुंबई इंडियंस के पूर्व बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड ने जसप्रीत बुमराह को लेकर चिंता जाहिर की है। शेन बॉन्ड ने कहा कि, बुमराह को भविष्य में चोट से दूर रखने के लिए उनके वर्कलोड को मैनेज करने की जरूरत है।
तेज गेंदबाजों को चोट लगने का सबसे ज्यादा खतरा तब होता है जब वह एकदम से टी20 सीरीज खेलकर टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए जाते हैं। बुमराह को लेकर भी उन्हें ये डर सता रहा है कि वह आईपीएल खेलने के बाद सीधा भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पहली सीरीज खेलने वाले हैं। शेन बॉन्ड ने आगे कहा कि, वनडे सीरीज खेलने के बाद टेस्ट खेलने उतना खतरनाक नहीं है जितना की टी20 सीरीज से टेस्ट सीरीज क्रिकेट में वापसी करना होता है।
भारत को बुमराह के सिर पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 सीरीज के जितना भार नहीं डालना चाहिए। बुमराह लगातार दो टेस्ट से ज्यादा मैच ना खेलें। आईपीएल से सीधा आकर टेस्ट सीरीज खेलना बुमराह के खतरा है। जसप्रीत बुमराह 2027 वर्ल्ड कप और डब्ल्यूटीसी के लिए टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज में से एक हैं।
मैनेजमेंट कह सकता है कि ये तीन या चार टेस्ट हैं और जस्सी इंग्लैंड की गर्मी के हिसाब से एकदम फिट हैं, तो फिर आप बाकी फार्मेट में उन्हें आराम दें। टीम नहीं करेगी ऐसे में अगर जस्सी को दोबारा एक ही जगह चोट लगी तो ये जस्सी के लिए उनका करियर खत्म कर सकती है क्योकि मुझे नहीं पता कि आप दोबारा वहां पर सर्जरी करवा सकते हैं या नहीं। बता दें कि, IPL खत्म होने के बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जो 8 जून से 3 अगस्त तक होगा।