×

Shardul Thakur Engagement: शार्दुल ठाकुर ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड से की सगाई, फोटो वायरल, जानें कब होगी शादी

Shardul Thakur Engagement: भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने आज अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर से सगाई कर ली है।

Chitra Singh
Newstrack Chitra SinghPublished By Network
Published on: 29 Nov 2021 3:12 PM IST
Shardul Thakur Engagement
X

शार्दुल ठाकुर और उनकी गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

Shardul Thakur Engagement: भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड से सगाई (Shardul Thakur Engagement) कर ली है। शार्दुल ठाकुर की सगाई की फोटो (shardul thakur engagement photos) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि जल्द ही वे अपनी गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर (shardul thakur mitali parulkar) से शादी (shardul thakur marriage) रचाएंगे।

शार्दुल ठाकुर सोमवार को लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर (mitali parulkar and shardul thakur) से शादी करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शार्दुल ठाकुर की सगाई के लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (Mumbai Cricket Association) में समारोह का आयोजन किया गया है। इस समारोह में शामिल होने के लिए 75 लोगों को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है, जिसमें उनका परिवार, करीबी दोस्त और उनके रिश्तेदार शामिल हुए। खबर है कि अगले साल टी 20 विश्व कप के बाद शार्दुल ठाकुर अपनी गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर से शादी (shardul thakur wedding) करेंगे।

शार्दुल ठाकुर को आखिरी बार 2021 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान क्रिकेट के मैदान पर देखा गया था। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने टूर्नामेंट में 2 मैच खेले लेकिन एक भी विकेट हासिल करने में असफल रहे। टी 20 विश्व कप के बाद, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर उन्हें ब्रेक दिया गया था। हालांकि वर्तमान में वे न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में खेल रहे हैं।

शार्दुल ठाकुर मैच के आंकड़े (Shardul Thakur Stats)

शार्दुल ठाकुर ने भारतीय टीम के लिए 4 टेस्ट (shardul thakur test), 15 वनडे (shardul thakur odi) और 23 टी20 मैच (shardul thakur t20i) खेले हैं, जहां उन्होंने टेस्ट मैचों में 14 विकेट (shardul thakur test wickets) लिए हैं, वहीं ठाकुर ने एकदिवसीय क्रिकेट (ODI) में 22 बल्लेबाजों को आउट (shardul thakur odi wickets) किया है, जबकि टी20ई में उन्होंने 31 विकेट (shardul thakur t20 wickets) लिए हैं। इसके अलावा ठाकुर ने आईपीएल (shardul thakur ipl) में 61 मैच खेले हैं और 27.87 की औसत (shardul thakur average) और 18.81 के स्ट्राइक रेट (shardul thakur strike rate) से 67 विकेट लिए हैं।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story