×

Shikhar Dhawan: शिखर धवन का करियर बढ़ा अंत की तरफ, टी20 विश्व कप टीम में नहीं मिली इस वजह से जगह

Shikhar Dhawan: भारत के लिए लम्बे समय से सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी सभालने वाले 36 वर्षीय शिखर धवन को करियर को अब विराम मिलता नजर आ रहा हैं।

Prashant Dixit
Published on: 13 Sept 2022 3:51 PM IST
T20 World Cup Team Shikhar Dhawan
X

T20 World Cup Team Shikhar Dhawan (image social media)

Shikhar Dhawan: भारत के लिए लम्बे समय से सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी सभालने वाले 36 वर्षीय शिखर धवन को करियर को अब विराम मिलता नजर आ रहा हैं। धवन को बहुत समय से भारत की टेस्ट और टी20 टीम में युवाओं से मिल रही टक्कर की वजह से जगह नहीं मिल पाई है। अब कल सोमवार को भारत की घोषित की गई टी20 विश्व कप टीम में भी जगह नहीं मिली है। आपकों बता दें, शिखर धवन बहुत समय से टी20 टीम का हिस्सा बनने से चूक रहे है। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध होने वाली वनडे टीम की एक बार फिर से कमान मिल सकती है।

शिखर धवन का रहा शानदार प्रदर्शन

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का आइसीसी के टूर्नामेंट्स में प्रदर्शन शानदार रहा है। आइसीसी की चैपिंयन ट्रॉफी 2013 में धवन का बल्ला खूब चला और भारत ने खिताब पर कब्जा जमाया था। तब भारत की कमान पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हाथ में थी। उसके बाद धवन ने नई बुलंदियों को छुआ और ऊपर चढ़ते चलें गए। लेकिन जल्द ही धवन जैसा तेज खिलाड़ी टीम के खराब सेलेक्शन का शिकार हो गया और परिणाम यह हुआ कि धीरे-2 धवन को टेस्ट और वनडे टीम से ही हाथ धोना पड़ गया।

शिखर धवन खेल चुके तीनों फॉर्मेट

भारत के लिए शिखर धवन ने तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला और जमकर रन बनाएं। उन्होंने भारत के लिए 34 टेस्ट मैच में 2,315 रन 7 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से बनाए, इस दौरान उनका औसत 41 और स्ट्राइक रेट 66.95 का रहा। वहीं 158 वनडे मैच में 6,647 रन और 17 शतक और 38 अर्धशतक लगाएं, इस दौरान धवन का औसत 46 को और स्ट्राइक रेट 92.08 का रहा है। जबकि धवन से भारत के लिए 68 टी20 मैच में 28 के औसत से 1,759 रन बनाएं है। इस दौरान धवन का स्ट्राइक रेट 126.36 का रहा और धवन के नाम टी20 में 11 अर्धशतक दर्ज है।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story