TRENDING TAGS :
शिमरॉन हेटमायर को छोटी सी गलती पड़ी भारी, विंडीज क्रिकेट बोर्ड ने कर दिया टी-20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर
Shimron Hetmyer: वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड का भी विवादों से गहरा नाता रहा है। टी-20 क्रिकेट की सबसे खतरनाक टीमों में शुमार विंडीज टीम के फैंस के लिए एक और बेहद दुखद खबर है। टीम के स्टार बल्लेबाज़ शिमरॉन हेटमायर को एक छोटी सी गलती की बहुत भारी सजा मिली है।
Shimron Hetmyer: वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड का भी विवादों से गहरा नाता रहा है। टी-20 क्रिकेट की सबसे खतरनाक टीमों में शुमार विंडीज टीम के फैंस के लिए एक और बेहद दुखद खबर है। टीम के स्टार बल्लेबाज़ शिमरॉन हेटमायर को एक छोटी सी गलती की बहुत भारी सजा मिली है। शिमरॉन हेटमायर को वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने टी-20 वर्ल्ड कप टीम से ड्रॉप कर दिया है। इसके पीछे की वजह जानकर आप हैरान जाएंगे। शिमरॉन हेटमायर चोट या फिटनेस की वजह से बाहर नहीं हुए हैं। बल्कि उनको अनुशासनहीनता के चलते टीम से बाहर किया गया है। अनुशासनहीनता में भी उन्होंने किसी के साथ ना तो बुरा बर्ताव किया है ना ही किसी से कोई लड़ाई-झगड़ा किया है। चलिए आपको बताते हैं आखिर पूरा माज़रा क्या हैं...?
ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट छोड़ना पड़ा भारी:
बता दें शिमरॉन हेटमायर को वेस्टइंडीज की टी-20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया था। इसके अलावा उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए भी टीम में जगह दी गई थी। विंडीज टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए शनिवार को उड़ान भर चुकी हैं। लेकिन पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए शिमरॉन हेटमायर ने शनिवार की फ्लाइट छोड़ दी। इसके बाद विंडीज बोर्ड ने उन्हें चेतावनी देते हुए सोमवार को 'रीशेड्यूल' फ्लाइट से जाने को कहा। लेकिन हेटमायर ने बोर्ड की चेतावनी को भी अनदेखा करते हुए सोमवार की भी फ्लाइट छोड़ दी। उनके इस बर्ताव से विंडीज क्रिकेट बोर्ड बेहद खफा हो गया। और तुरनत प्रभाव से उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर कर दिया। इसके साथ ही शेमराह ब्रूक्स को हेटमायर के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।
शिमराह ब्रूक्स को मिला इसका फायदा:
इस पुरे मामले पर क्रिकेट वेस्टइंडीज के निदेशक एडम्स ने बताया कि ''खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग फ्लाइट उपलब्ध करवाना बोर्ड के लिए बड़ी चुनौती थी, लेकिन फिर भी सभी खिलाड़ियों को रवाना किया गया। लेकिन शिमरॉन हेटमायर एयरपोर्ट नहीं पहुंचे। जब उनसे इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने पारिवारिक कारणों का हवाला दिया। लेकिन इसके बाद उन्हें बोर्ड ने सोमवार को फ्लाइट से जाने को कहा। एडम्स ने कहा कि हेटमायर को पहले ही बता दिया गया था कि अगर अब कोई देरी हुई तो वह वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह गंवा सकते हैं।'' अब उनकी जगह घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले शिमराह ब्रूक्स को टीम में शामिल किया गया है। वो वर्ल्ड कप के लिए टीम से सीधे जुड़ जाएंगे।
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज की टीम:
निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमन पॉवेल (उपकप्तान), यानिक कारिया, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कॉट्रेल, शामराह ब्रूक्स, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, काइल मेयर्स, ओबेड मैकॉय, रेमन रीफर, ओडियन स्मिथ।