×

Shivam Dube Marriage: शादी के बंधन में बंधे शिवम दुबे, गर्लफ्रेंड के साथ मांगी दुआ, फैंस बोले- लड़की चक्कर में बदल लिया 'धर्म'

Shivam Dube Marriage: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर और राजस्थान रॉयल्स के दमदार खिलाड़ी शिवम दुबे ने गुरुवार को अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी कर ली।

Network
Newstrack NetworkPublished By Chitra Singh
Published on: 17 July 2021 11:32 AM IST (Updated on: 17 July 2021 11:34 AM IST)
Shivam Dube Wife Anjum Khan
X

शिवम दूबे- अंजुम खान (फोटो- सोशल मीडिया)

Shivam Dube Marriage: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के दमदार खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dube) ने गुरुवार को अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी कर ली। उनकी दुल्हनिया का नाम अंजुम खान (Shivam Dube Wife Anjum Khan) है। उन्होंने यह शादी मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ भी की। शादी की खुशखबरी खुद शिवम ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।

शिवम दुबे ने अपने ट्विटर हैंडल और इंस्टाग्राम के माध्यम से अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों मे वे अंजुम खान के साथ दुआ मांगते हुए नजर आ रहे है। शिवम ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, " हम उस प्यार से प्यार करते थे जो प्यार से बढ़कर था, और अब यहीं से हमारा नया सफर शुरू होता है।"

जैसा कि आप इन तस्वीरों में देख सकते है कि शिवम दुबे और उनकी पत्नी काफी खुश नजर आ रही है। शिवम ने अपनी शादी में लाइट पिच कलर की शेरवानी कैरी किया हुआ था, तो वहीं उनकी दुल्हन अंजुम खान गोल्डन करल का लहंगे में नजर आई है। इन तस्वीरों में दूल्हा-दुल्हन दोनों ही काफी सुंदर नजर आ रहे है।

शिवम ने अपनी शादी की कुछ तस्वीरें (Shivam Dube Marriage Photos) शेयर की है। एक तस्वीर में वे अंजुम के साथ दुआ मांगते हुए नजर आ रहे , तो वहीं दूसरी तस्वीर में शिवम अंजुम को रिंग पहनाते दिखाई दे रहे है। इस अलावा एक और तस्वीर में दोनों एक साथ खड़े होकर फोटोशूट करते दिखाई दे रहे हैं।

लड़की भी तो बदल सकती थी धर्म- यूजर

शिवम और अंजुम की शादी पर लोग खूब सारी बधाइयां दे रहे है, तो वहीं कुछ लोग शिवम के दुआ मांगने वाली तस्वीर पर तंज कस रहे है। एक यूजर ने लिखा है, "लड़की के चक्कर तुमने धर्म बदल दिया, वो भी तो बदल सकती थी धर्म"।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story