TRENDING TAGS :
पापा बनने की खुशी में रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब फेंक गए जुबानी बाउंसर
ट्विटर पर फैंस से ये गुड न्यूज़ शेयर करते हुए उन्होंने एक छोटी मिस्टेक कर दी.अपने बेटे को उन्होंने 'एंजेल' बोल डाला। उन्होंने लिखा ‘मां और लिटिल एंजल ठीक हैं। एक जिंदगी को इस दुनिया में लाना सबसे बड़ा चमत्कार है। रावलपिंडी एक्सप्रेस अब एक प्राउड पापा है।’इतना ही नहीं एक पोस्ट पर उन्होंने 'बेबी बॉय' भी लिख दिया था।अब ख़ुशी-ख़ुशी में उनका ये पोस्ट एक मज़ाक बन गया है।
रावलपिंडी : अक्सर लोग ख़ुशी में अपना आपा खो बैठते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ पकिस्तान के फास्ट बॉलर शोएब अख्तर के साथ। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अब पिता बन गए है।उनकी पत्नी रुबाब ने सोमवार रात एक बेटे को जन्म दिया।घर में नन्हा वारिस क्या आया शोएब मानो बावले से हो गए।बेटे के जन्म की ख़ुशी शोएब को कुछ इस कदर थी की वो क्या लिख रहे है उनको उसका भी ख्याल नहीं।जी हाँ,ट्विटर पर ये खुशखबरी देते हुए उन्होंने बेटे को एंजेल बोल डाला।
ट्विटर पर फैंस से ये गुड न्यूज़ शेयर करते हुए उन्होंने एक छोटी मिस्टेक कर दी.अपने बेटे को उन्होंने 'एंजेल' बोल डाला। उन्होंने लिखा ‘मां और लिटिल एंजल ठीक हैं। एक जिंदगी को इस दुनिया में लाना सबसे बड़ा चमत्कार है। रावलपिंडी एक्सप्रेस अब एक प्राउड पापा है।’इतना ही नहीं एक पोस्ट पर उन्होंने 'बेबी बॉय' भी लिख दिया था।अब ख़ुशी-ख़ुशी में उनका ये पोस्ट एक मज़ाक बन गया है।