पापा बनने की खुशी में रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब फेंक गए जुबानी बाउंसर

ट्विटर पर फैंस से ये गुड न्यूज़ शेयर करते हुए उन्होंने एक छोटी मिस्टेक कर दी.अपने बेटे को उन्होंने 'एंजेल' बोल डाला। उन्होंने लिखा ‘मां और लिटिल एंजल ठीक हैं। एक जिंदगी को इस दुनिया में लाना सबसे बड़ा चमत्कार है। रावलपिंडी एक्सप्रेस अब एक प्राउड पापा है।’इतना ही नहीं एक पोस्ट पर उन्होंने 'बेबी बॉय' भी लिख दिया था।अब ख़ुशी-ख़ुशी में उनका ये पोस्ट एक मज़ाक बन गया है।

priyankajoshi
Published on: 8 Nov 2016 10:22 AM GMT
पापा बनने की खुशी में रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब फेंक गए जुबानी बाउंसर
X

shoaib

रावलपिंडी : अक्सर लोग ख़ुशी में अपना आपा खो बैठते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ पकिस्तान के फास्ट बॉलर शोएब अख्तर के साथ। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अब पिता बन गए है।उनकी पत्नी रुबाब ने सोमवार रात एक बेटे को जन्म दिया।घर में नन्हा वारिस क्या आया शोएब मानो बावले से हो गए।बेटे के जन्म की ख़ुशी शोएब को कुछ इस कदर थी की वो क्या लिख रहे है उनको उसका भी ख्याल नहीं।जी हाँ,ट्विटर पर ये खुशखबरी देते हुए उन्होंने बेटे को एंजेल बोल डाला।

untitled-1

ट्विटर पर फैंस से ये गुड न्यूज़ शेयर करते हुए उन्होंने एक छोटी मिस्टेक कर दी.अपने बेटे को उन्होंने 'एंजेल' बोल डाला। उन्होंने लिखा ‘मां और लिटिल एंजल ठीक हैं। एक जिंदगी को इस दुनिया में लाना सबसे बड़ा चमत्कार है। रावलपिंडी एक्सप्रेस अब एक प्राउड पापा है।’इतना ही नहीं एक पोस्ट पर उन्होंने 'बेबी बॉय' भी लिख दिया था।अब ख़ुशी-ख़ुशी में उनका ये पोस्ट एक मज़ाक बन गया है।

angel

फैंस ने भी ट्विटर पर दी बधाइयां

ट्विटर पर ये खुशखबरी सुनकर उनके फैंस ने दोनों को ढेरों बधाइयां दी और उनको हपय लाइफ की शुभकामनाएं दी।

कौन है रुबाब ?

हरिपुर की रहने वाली रुबाब एक बड़े बिजनेसमैन मुश्ताक़ खान की बेटी हैं। अख्तर के परिवारवालों की मुलाक़ात मुश्ताक़ से एक पार्टी में हुई थी।रुबाब अख्तर से उम्र में 20 साल छोटी हैं।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story