TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Shoaib Malik T-20 world Cup 2021 से हुए बाहर, ऐसा रहा है शोएब मलिक का क्रिकेट करियर

Shoaib Malik: पाकिस्तान के ऑलराउंडर बल्लेबाज शोएब मलिक आगमी टी-20 वर्ल्ड कप ने खेलते नहीं दिखेंगे।

Network
Newstrack NetworkPublished By Divyanshu Rao
Published on: 6 Sept 2021 9:04 PM IST (Updated on: 6 Sept 2021 9:13 PM IST)
Shoaib Malik
X

शोएब मलिक की तस्वीर (डिजाइन फोटो:न्यूज़ट्रैक)

Shoaib Malik: पाकिस्तान (Pakistan) के ऑलराउंडर बल्लेबाज शोएब मलिक आगमी टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 world Cup 2021) ने खेलते नहीं दिखेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी अंतिम पंद्रह सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। अक्टूबर से लेकर नवबंर के बीच होने वाले इस टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के टूर्नामेंट में शोएब मलिक को पाकिस्तान टीम में जगह नहीं मिली है।

शोएब मलिक ने पाकिस्तान से अपने क्रिकेट के वनडे इंटरनेशनल करियर की शुरूआत साल 1999 में की थी। शोएब मलिक के वनडे इंटरनेशनल मैचों मे शानदार प्रर्दशन करने की वजह से दो साल बाद ही साल 2001 में पाकिस्तान की टेस्ट टीम में भी जगह मिल गई। शोएब मलिक ने अपने क्रिकेट करियर में 200 से अधिक वनडे मुकाबला खेला है। शोएब मलिक ने भारत की टेनिस खिलाड़ी सनिया मिर्जा से साल 2010 में शादी कर ली। हालांकि शोएब मालिक की यह दूसरी शादी थी। शोएब मलिक ने इससे पहले आयशा सिद्दीकी के साल 2002 में शादी की थी।

शोएब मलिक का वनडे इंटरनेशल का करियर

शोएब मलिक ने अपने करियर का पहला वनडे इंटरनेशल मैच 14 अक्टूबर 1999 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। शोएब मलिक ने अपने वनडे करियर में 287 वनडे इंटरनेशनल मैच खेला है। उन्होंने 287 वनडे इंटरनेशनल मैचों 7958 रन बनाए हैं। इसके साथ ही शोएब ने 9 शतक और 44 अर्धशतक 287 मैचों में लगाए हैं। शोएब मलिक ने अपने वनडे इंटरनेशल करियर में 34.5 की ओसत से रन बनाए हैं। शोएब मलिक का वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 143 रनों का है। शोएब ने वनडे मैचों में 603 चौके और 113 छक्के लगाए हैं।

शोएब मलिक की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

शोएब मलिक का वनडे इंटनेशनल में गेंदबाजी का रिकॉर्ड

इसके साथ ही शोएब मलिक ने वनडे इंटरनेशल में अपनी गेंदबाजी से भी कमाल किया है। शोएब ने 287 मैचों 158 विकेट हासिल किए हैं। शोएब का गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन यह है कि उन्होंने एक बार एक साथ चार विकेट लिए हैं। शोएब ने 39.2 के औसत से वनडे करियर में गेंदबाजी की है। शोएब मलिक ने 5 अक्टूबर 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबला खेला।

शोएब मलिक का टेस्ट इंटरनेशनल करियर

शोएब मलिक ने साल 2001 में अपने टेस्ट इंटरनेशलन करियर की शुरूआत की। शोएब मलिक ने 29 अगस्त 2001 को बंग्लादेश के के खिलाफ अपने करियर का पहला टेस्ट इटंरनेशलन मैच खेला। शोएब मलिक ने अपने टेस्ट इंटरनेशनल करियर में 35 मैच खेला है। शोएब ने 35 मैचों की 60 पारियों में 1898 रन बनाए हैं। शोएब ने अपने टेस्ट करियर में आठ अर्धशतकों के साथ 3 शतक लगाए हैं। शोएब मलिक का टेस्ट इंटरनेशनल मैच में सर्वाधिक स्कोर 245 रन रहा है। टेस्ट करियर में शोएब का ओसत 35.1 का रहा है।

शोएब के टेस्ट में गेंदबाजी के आंकड़े

शोएब मलिक ने 35 इंटरनेशनल मैचों की 43 पारियों में 32 विकेट लिए हैं। शोएब ने दो बार 4 चार लिए हैं। शोएब का टेस्ट मैचों में गेंदबाजी औसत 47.5 का रहा है। शोएब ने अपना आखिरी टेस्ट इंटरनेशनल मैच 1 नवबंर 2015 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

शोएब मलिक एक टेस्ट मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए (फोटो:सोशल मीडिया)


शोएब मलिक का टी-20 इंटरनेशल करियर

शोएब मलिक ने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 28 अगस्त 2006 को अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर की शुरूआत की। शोएब मलिक ने 116 टी-20 इटंरनेशनल मैच खेले हैं। शोएब मलिक ने 116 टी-20 मैचों में 2335 रन बनाए हैं। 116 मैचों में शोएब ने 8 अर्धशतक भी लगाए हैं। टी-20 इटरनेशल में शोएब का सर्वाधिक स्कोर 75 रन रहा है। उन्होंने अपने पूरे इंटरनेशल करियर में 192 चौके और 61 छक्के लगाए हैं। शोएब का टी-20 इटंरनेशनल मैचों में 31.1 का औसत रहा है। शोएब ने जिम्बाब्बे के खिलाफ अपना आखिरी टी-20 इटंरनेशनल मैच 25 सितंबर 2015 को खेला है।

पाकिस्तानी क्रिक्रेटर शोएब मलिक की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

शोएब ने दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से खेलते हुए आईपीएल मैच भी खेला है। 7 मैचों में शोएब ने 47 रन बनाए हैं।

शोएब मलिक और सानिया मिर्जा की लव स्टोरी

पाकिस्तानी क्रिक्रेटर शोएब मलिक और भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा की लव स्टोरी किसी फिल्म कहानी से कम नहीं है। दरअसल टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा का जन्म हैदराबाद में हुआ था। और सानिया मिर्जा की सगाई 2009 में उनके बचपन के दोस्त सोहराब से हो गई थी। लेकिन बाद सगाई टूट गई। जिसके बाद सनिया मिर्जा का वो समय प्रोफेनशलन लाइफ के साथ साथ व्यक्तिगत जिंदगी का वक्त बहुत बुरा गुज रहा था। तभी उनकी जीवन में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शोएब मलिक आए।

शोएब मलिक और सानिया मिर्जा की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

सनिया मिर्जा ने अपनी ऑटोबायॉग्राफी में बताया है कि उनकी सोनराब से सगाई टूट गई थी। और वो जब अपनी प्रोफेशनल लाइफ से बेहद बुरे दौर से गुजर रही थी। तब सनिया मिर्जा कि शोएब मलिक से ऑस्टेलिया में पहली मुलाकात हुई थी। जिसके बाद दोनों धीर-धीर एक दूसरे के करीब आ गए और दोनों ने एक दूसरे को एक साल तक डेट किया।

जिसके बाद साल 2010 में शादी कर ली। हालांकि शोएब मलिक की सानिया मिर्जा से शादी होने से पहले आयशा सिद्दीकी से शादी हुई थी। लेकिन 2010 में उन्होंने सानिया मिर्जा को तलाक दे दिया था। जिसके बाद शोएब ने सानिया मिर्जा के साथ शादी के बंधन में बंध गए।



\
Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story