TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ISSF WORLD CUP: जीतू ने जीता सिल्वर, 50 मीटर पिस्टल मुकाबले में साधा निशाना

जीतू 188.8 अंक हासिल करके विश्व कप की इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहे। इससे पहले जून में जीतू ने आजरबैजान के बाकू में आयोजित विश्व कप के 10 मीटर एयर पिस्टल मुकाबले में सिल्वर मेडल जीता था। विश्व कप से पहले रियो ओलंपिक में जीतू उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए थे।

zafar
Published on: 7 Oct 2016 2:33 PM IST
ISSF WORLD CUP: जीतू ने जीता सिल्वर, 50 मीटर पिस्टल मुकाबले में साधा निशाना
X

बोलोगना, इटली: भारतीय निशानेबाज जीतू राय ने इटली में आयोजित इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन, आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में पुरुषों के 50 मीटर के पिस्टल मुकाबले में सिल्वर मेडल जीत लिया है। रियो के बाद जीतू पहली बार किसी प्रतियोगिता में उतरे थे। रियो में वह आशा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।

जीत से उत्साह

-जीतू 188.8 अंक हासिल करके विश्व कप की इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहे।

-इससे पहले जून में जीतू ने आजरबैजान के बाकू में आयोजित विश्व कप के 10 मीटर एयर पिस्टल मुकाबले में सिल्वर मेडल जीता था।

-इससे पहले रियो ओलंपिक में भारत की बड़ी उम्मीद माने जा रहे जीतू उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए थे।

-सिल्वर जीतने के बाद जीतू ने खुद कहा कि रियो में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने ट्वीट किया, 'आज मैं अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं।'

-प्रतियोगिता शुरू होने से पहले जीतू 7वीं रैंकिंग पर थे।

चीन का गोल्ड

-पुरुषों के इस मुकाबले में गोल्ड मेडल चीन के हिस्से में गया। उसके शूटर केवे पैंग ने 190.6 का स्कोर किया।

-मेजबान इटली के हिस्से में ब्रॉन्ज मेडल आया। इटली के गिसेपे गियार्डोनो को 170.3 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा।

-इस कैलेंडर वर्ष की यह अंतिम प्रतियोगिता थी।

(फोटो साभार: स्पोर्ट्सकीडा.कॉम)



\
zafar

zafar

Next Story