×

अफगानिस्तान: लाइव क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम में हुआ बड़ा बम धमाका, कई दर्शक घायल

Shpageeza Cricket League: 8 जुलाई से अफगानिस्तान की घरेलू क्रिकेट लीग शापेजा क्रिकेट (Shpageeza Cricket League) की शुरुआत हुई थी। इसमें अफगानिस्तान के तमाम बड़े खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। शुक्रवार को हुए मैच में भी कई इंटरनेशनल क्रिकेटर खेल रहे थे।

Suryakant Soni
Written By Suryakant Soni
Published on: 30 July 2022 10:59 AM IST
Shpageeza Cricket League
X

Shpageeza Cricket League: अफगानिस्तान में बम धमाके होना अब आम बात हो गई है। शुक्रवार को एक बार फिर दिलदहला देने वाला बम धमाका हो गया। इस बार क्रिकेट मैदान को निशाना बनाया गया। अफगानिस्तान में चल रही टी-20 लीग (Shpageeza Cricket League) के दौरान शुक्रवार को खेले गए मैच में बम धमाका हुआ। इसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बम धमाके के बाद स्टेडियम में अफरा-तफरी मच गई। बता दें यह घटना बैंड-ए-अमीर ड्रैगन और पामिर जाल्मी के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान हुई।

शापेजा क्रिकेट लीग के दौरान हुआ बम धमाका:

बता दें 18 जुलाई से अफगानिस्तान की घरेलू क्रिकेट लीग शापेजा क्रिकेट (Shpageeza Cricket League) की शुरुआत हुई थी। इसमें अफगानिस्तान के तमाम बड़े खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। शुक्रवार को हुए मैच में भी कई इंटरनेशनल क्रिकेटर खेल रहे थे। अफगानिस्तान के प्रमुख लेग स्पिनर राशिद खान भी ड्रैगन टीम का हिस्सा हैं, लेकिन मुकाबले नहीं खेल रहे थे। वहीं अफगानिस्तान के अफताब आलम, शापूर जादरान, दौलत जादरान और करीम जनत जैसे बड़े खिलाड़ी इस मुकाबले में खेल रहे थे। बम धमाके के बाद मैच को बीच में रोकना पड़ा।

ब्लास्ट के कारण रोकना पड़ा मैच:

इस दिलदहलाने देने वाले बम धमाके में 4-5 दर्शकों के घायल होने की खबर है। वहीं अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से बताया गया कि सभी खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और विदेशी मेहमान सुरक्षित हैं। हालांकि कुछ देर बाद उस जगह को साफ़ करवाकर मैच फिर से शुरू कराया गया। पामिर जाल्मी ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए थे। मैच के दौरान हुए बम धमाके के बाद डकवर्थ लुइस नियम लागु किया गया। बैंड-ए-अमीर ड्रैगन टीम ने यह मुकाबला एक विकेट खोकर जीत लिया।

काबुल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुआ था धमाका:

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि इस बम धमाके में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन 4-5 दर्शकों के घायल होने की जानकारी मिली है। धमाके के तुरंत बाद ही लोगों ने सोशल मीडिया पर इस बारे में पोस्ट शेयर करने शुरू कर दिए। इस बम धमाके के बाद स्टेडियम में भगदड़ देखने को मिल रही थी। इस हमले के बावजूद यह मुकाबला फिर शुरू कराया गया। अब आगे होने वाले मैचों के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है।



Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story