TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Shubhman Gill: शुभमन गिल को अस्पताल से छुट्टी; क्या खेलेंगे पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला हाईवोलटेज मुकाबला?

Shubhman Gill: किक्रेटर शुभमन गिल की हालत को देखते हुए ऐसा अनुमान लगया जा रहा है कि वह भारत के लिए पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले हाईवोल्टेज मुकाबला में भी नहीं खेल सकेंगे। 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम भारत और पाकिस्तान का मैच होना है।

Viren Singh
Published on: 10 Oct 2023 12:34 PM IST (Updated on: 10 Oct 2023 12:49 PM IST)
Shubhman Gill
X

Shubhman Gill (सोशल मीडिया)  

Shubhman Gill: भारत को वर्ल्ड कप मुकाबले का अगला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। इसलिए चिंता की तो कई बात नहीं है, लेकिन उसके बाद भारत को दुनिया के सबसे बेस्ड बॉलिंग टीम कही जाने वाली पाकिस्तान से भिड़ना है, इसलिए टीम के भाव अच्छा बैटिंग ऑर्डर होना काफी जरूरी है और वह भारतीय टीम के पास है, लेकिन जिस प्रकार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने निराशाजन प्रदर्शन किया है, उससे टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय बना हुआ। शुभमन गिल डेंगू से ग्रस्ति हैं, उनके साथ स्थान पर ओपनिंग के लिए इशान किशन लाया गया है। उनका वर्ल्ड कप के पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा। ऐसे में टीम प्रबंधन की चिंता और बढ़ गई है, क्योंकि शुभमन गिल को डेंगू को देखते हुए उन्हें अस्पताल में एडमिट करवा गया है।

पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे मुकाबला

किक्रेटर शुभमन गिल की हालत को देखते हुए ऐसा अनुमान लगया जा रहा है कि वह भारत के लिए पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले हाईवोल्टेज मुकाबला में भी नहीं खेल सकेंगे। 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम भारत और पाकिस्तान का मैच होना है। उससे पहले भारत का मैच 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के साथ मैच होना है। ऐसे में गिल बीमारी होने की वजह से वह वर्ल्ड कप के यह दोनों मुकाबला नहीं खेल सकेंगे।

टीम के साथ नहीं जाएंगे गिल

डेंगू से ग्रस्त होने की वजह से शुभमन गिल का प्लेटलेट काउंट 1,00,000 से नीचे चला गया था, उन्हें 8 अक्टूबर को चैन्नई में अस्पताल में भर्ती था। हालांकि वे 9 अक्टूबर को ही होटल में वापस आ गए थे और वहीं गिल का इलाज जारी है। भारत का अगला मैच दिल्ली में अफगानिस्तान के साथ है और टीम दिल्ली के लिए रवाना हो होना है। उसके बाद टीम भारत अहमदाबाद जाएगी, जहां पाकिस्तान के साथ मैच खेलना है। ऐसे में शुभमन गिल की हालत को देखते हुए टीम प्रबंधन उन्हें इलाज के लिए चेन्नई में रखा है। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली की यात्रा का मतलब एक और नई सुविधा और डॉक्टर से परामर्श करना होगा। प्रबंधन नहीं चाहता था कि ऐसा हो और किसी भी अनावश्यक यात्रा से बचने के लिए उन्हें चेन्नई में ही रोक गया है। उम्मीद है कि वह तभी टीम में शामिल होंगे जब डॉक्टर से मंजूरी मिल जाएगी। फिलहाल, वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम और चेन्नई के डॉक्टरों की लगातार निगरानी में हैं।

मेडिकल टीम गिल की कर रही निगरानी

अब इसकी बहुत कम संभावना है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेंगे, लेकिन इस युवा खिलाड़ी पर इलाज का अच्छा असर हो रहा है और वह तेजी से रिकवरी की राह पर बढ़ रहा है। गिल की बीमारी पर भारतीय टीम प्रबंधन या भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है और यहां तक कि 9 अक्टूबर को जारी किए गए औसत अपडेट में भी सिर्फ यही बताया गया था कि वह मेडिकल टीम की निगरानी में चेन्नई में ही रहेंगे।

गिल के स्थान पर आए ईशान

गिल की अनुपस्थिति में ईशान किशन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी की शुरुआत की, लेकिन शून्य पर आउट हो गए। दाएं हाथ के बल्लेबाज के कुछ और गेम मिस करने की संभावना के साथ रोहित शर्मा और गिल की एक स्थापित सलामी जोड़ी अभी देखने को नहीं मिलेगी। ऐसे में ईशान टीम के लिए ओपनिंग में अच्छा प्रदर्शन करते हुए एक अच्छे स्टार्ट देने की जरूरत है।

शुभमन गिल का अंतरराष्ट्रीय मैच रिकॉर्ड

ओपनर बल्लेबाज गिल ने 5 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 66.10 के एवरेज और 102.84 के स्ट्राइक रेट से अब तक 1917 रन निकले हैं, जिसमें 6 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल मैच में गिल ने 11 मैच खेले हैं और उन्होंने यहां 30.40 के एवरेज से 304 रन बनाए हैं, जबकि 18 टेस्ट की 33 पारियों में गिल ने 32.20 के एवरेज से 966 रन बनाए हैं।

भारत के आने वाले मैच

11 अक्टूबर, अफगानिस्तान, दिल्ली

14 अक्टूबर, पाकिस्तान, अहमदाबाद

19 अक्टूबर, बांग्लादेश, पुणे

22 अक्टूबर, न्यूजीलैंड, धर्मशाला

29 अक्टूबर, इंग्लैंड, लखनऊ

2 नवंबर, श्रीलंका, मुंबई

5 नवंबर, साउथ अफ्रीका, कोलकाता

12 नवंबर, नीदरलैंड्स, बेंगलुरु



\
Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story