×

ODI Rankings: वर्ल्ड कप के बीच आईसीसी ने जारी की नई वनडे रैंकिंग, बाबर से 2 अंक दूर शुभमन गिल! टॉप 10 में भारत के किंग, प्रिंस और सेनापति

World Cup 2023 ICC ODI Rankings: आईसीसी ने ऑडीआई की नई रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें भारतीय टीम के टॉप 3 बल्लेबाजों ने रैंकिंग के टॉप 10 बल्लेबाजों की सूची में भी अपना नाम शामिल किया

Sachin Hari Legha
Published on: 2 Nov 2023 2:34 PM IST
ICC ODI Rankings
X

ICC ODI Rankings (photo. Social Media)

World Cup 2023 ICC ODI Rankings: वर्ल्ड कप 2023 में (World Cup 2023) आज 2 नवंबर 2023 को टूर्नामेंट का 33वां मैच मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच मेजबान भारत और मेहमान श्रीलंका (IND vs SL) की टीम के बीच होने जा रहा है। मुकाबले को लेकर भारतीय फैंस बहुत ही ज्यादा उत्सुक हैं। क्योंकि यह मैच 2011 के वर्ल्ड कप के फाइनल की यादों को पूर्ण रूप से ताजा करने वाला है। लेकिन, इस बीच आईसीसी ने ऑडीआई की रैंकिंग अपडेट करके सबको हैरान कर दिया है।

आपको बताते चलें कि पिछले लंबे समय से ऑडीआई रैंकिंग में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम पहले नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने अपनी खतरनाक बैटिंग स्किल से 800 से भी ज्यादा अंक प्राप्त कर रखे हैं। लेकिन, बीते 5 महीनों में भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी 800 से ऊपर अंक लाकर दूसरे स्थान पर आ चुके हैं। नई रैंकिंग के बाद गेम को पलटने में अब ज्यादा देर नहीं लगने वाली है।

बाबर आजम की जाएगी बादशाहत

अवगत करवाते चलें कि आईसीसी द्वारा अपडेटेड पुरुष एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में बाबर आजम 818 अंकों के साथ पहले नंबर पर मौजूद हैं। तो वहीं दूसरे स्थान पर शुभमन गिल 816 अंकों के साथ अपने पैर जमाए टिके हुए हैं। आज भारत और श्रीलंका के बीच मैच है, यदि आज शुभमन गिल के बल्ले से कोई बड़ी पारी देखने को मिलती है, जिसमें वह अर्धशतक या फिर शतक लगाते हैं। तब निश्चित रूप से रैंकिंग के मामले में वह बाबर आजम को पछाड़ देंगे।

इसके साथ ही गिल पहली बार आईसीसी रैंकिंग में पहले नंबर पर आ जाएंगे। इसी के साथ बाबर आजम को मिला किंग का टैग भी मिटने वाला है। क्योंकि विराट कोहली को पीछे छोड़ बाबर आजम जब ऑडीआई रैंकिंग में पहले नंबर पर आए थे। तब पाकिस्तान बॉर्ड और फैंस की ओर से उन्हें भी किंग के तौर पर उपाधि मिली थी। हालांकि विराट कोहली की तरह विश्व भर में इसकी प्रसिद्ध नहीं हासिल कर सके थे।

रोहित और कोहली भी हैं कतार में

गौरतलब है कि भारतीय टीम के किंग कहे जाने वाले विराट कोहली और सेनापति यानी कप्तान रोहित शर्मा भी अब वनडे एकदिवसीय रैंकिंग में टॉप टेन में आ चुके हैं। रोहित शर्मा की पिछली शानदार पारी के बाद उन्होंने जबरदस्त चलांग लगाई और 746 अंकों के साथ वह पांचवें स्थान पर हैं। वहीं विराट कोहली 735 अंकों के साथ 7वें स्थान पर मौजूद हैं।

इस नई अपडेट ऑडीआई रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक तीसरे नंबर पर हैं। जिनके अंक 765 हैं, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 761 अंकों के साथ चौथे स्थान पर मौजूद हैं। इसके साथ-साथ ही ऑडीआई की बॉलिंग रैंकिंग की बात करें तो मोहम्मद सिराज को पछाड़कर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफ़रीदी पहले नंबर पर आ चुके हैं।

Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story