×

Shubman Gill: शुभमन गिल ने बनाया खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी

Shubman Gill Record: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ हुए तीसरे वनडे मैच में खूब चला।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 12 Feb 2025 5:18 PM IST
Shubman Gill: शुभमन गिल ने बनाया खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी
X

Shubman Gill (Credit: Social Media)

Shubman Gill Record: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ हुए तीसरे वनडे मैच में खूब चला। शुभमन ने तीसरे वनडे में शतक लगाकर एक यूनिक रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में शुभमन गिल ने जबरदस्त पारी खेली।

शुभमन गिल के नाम खास रिकॉर्ड (Shubman Gill Record):

शुभमन गिल ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में शतक लगाकर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में एक ही मैदान पर शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में अभी तक ऐसा कारनामा करने वाला कोई भारतीय खिलाड़ी अब तक शामिल नहीं था।


शुभमन गिल ने 31.2 ओवर में मार्क वुड की गेंद पर चौका लगाकर शतक पूरा किया और अपने नाम इस खास रिकॉर्ड को किया। शुभमन गिल इसी मैदान पर टेस्ट शतक, टी20 शतक और अब वनडे शतक भी लगा चुके हैं। इस सूची में शुभमन गिल का आईपीएल शतक भी शामिल है। शुभमन गिल को 34.3 ओवर में आदिल राशिद ने बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। शुभमन गिल ने अपनी पारी के दौरान 102 गेंदों का सामना कर 14 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 109 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए। शुभमन गिल वनडे की पहली 50 पारियों में सर्वाधिक 2587 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। इस लिस्ट में पहले हाशिम अमला का नाम शामिल था जिन्होंने ये रिकॉर्ड बनाया था, हाशिम अमला के नाम 2486 रन था।

बता दें कि, ICC द्वारा बुधवार को जारी की गई बल्लेबाजों की ताजा वनडे रैंकिंग में भी शुभमन गिल का पलड़ा भारी है। शुभमन गिल 50 ओवरों के फॉर्मेट में नंबर-1 बल्लेबाज बनने के बेहद करीब हैं। शुभमन गिल एक स्थान आगे बढ़ते हुए दूसरे नंबर पर आ गए हैं। शुभमन गिल के नाम 781 अंक हैं।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story