×

सैयद मोदी टूर्नामेंट में हिस्‍सा लेने पहुंचे शटलर, बीबीडी बैडमिंटन अकादमी में जमकर बहाया पसीना

aman
By aman
Published on: 23 Jan 2017 3:17 PM GMT
सैयद मोदी टूर्नामेंट में हिस्‍सा लेने पहुंचे शटलर, बीबीडी बैडमिंटन अकादमी में जमकर बहाया पसीना
X

लखनऊ: राजधानी में मंगलवार से सैयद मोदी इंटरनेशनल ग्रां प्री बैडमिंटन चैम्पियनशिप का आगाज होने जा रहा है। इसके चलते कई भारतीय और विदेेशी शटलर सोमवार को राजधानी पहुंचे। यहां उन्‍होंने मैच के लिए अभ्‍यास किया और बीबीडी बैडमिंटर अकादमी और मिनी स्‍टेडियम में जमकर पसीना बहाया। इस टूर्नामेंट का मंगलवार को गवर्नर राम नाईक आगाज करेंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 29 जनवरी को खेला जाएगा।

खिताब बचाने के लिए उतरेंगे चैंपियन श्रीकांत

-इस टूर्नामेंट में शिरकत करने के लिए शटलर के श्रीकांत सोमवार को ही राजधानी पहुंच गए।

-वह इस टूर्नामेंट के मौजूदा चैंपियन भी हैं।

-उन्हें खिताब बचाने के लिए मैदान में उतरना है।

-वहीं ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु सहित कई खिलाड़ी मंगलवार को पहुंचेंगे।

-सोमवार को कई देशी और विदेशी स्‍टार शटलरों ने जमकर अभ्‍यास किया।

-इनमें अश्‍विनी पोन्‍नप्‍पा, प्रणव जेरी, प्रतुल जोशी, एन सिकी रेडडी सहित कई खिलाड़ी मौजूद रहे।

आगे की स्लाइड में पढ़ें होंगे कितने मुकाबले ...

सुबह नौ बजे से होंगे क्वालीफायर मुकाबले

-बैडमिंटर फेडरेशन के उपनिदेशक राजा भटटाचार्य ने बताया कि चैंपियनशिप में क्‍वालीफायर मुकाबलों की शुरुआत बुधवार सुबह 9 बजे से होगी।

-इसमें कुल 64 मुकाबले होंगे।

-इनमें पुरुष सिंगल्स में आठ (64 का ड्रा), महिला सिंगल्स में चार (32 का ड्रा), पुरुष डबल्स में चार (32 का ड्रा), महिला डबल्स में चार (32 का ड्रा) और मिक्स डबल्स में चार (32 का ड्रा) को मेन ड्रा मेें प्रवेश दिया जाएगा।

उद्घाटन समारोह में लगेगा ग्लैमर का तड़का

-राजा भटटाचार्य ने बताया कि इस चैंपियनशिप का मंगलवार शाम 7 बजे गवर्नर रामनाईक उदघाटन करेंगे।

-इसमें ग्‍लैमर का भी तड़का लगेगा।

-इस दौरान कई इंटरनेशनल सितारे और डांस ट्रूप अपनी प्रस्‍तुति देंगे।

आगे की स्लाइड्स में देखें कोर्ट पर पसीना बहाते खिलाडियों की कुछ तस्वीरें ...

सैयद मोदी टूर्नामेंट में हिस्‍सा लेने पहुंचे शटलर, बीबीडी बैडमिंटन अकादमी में बहाया पसीना

सैयद मोदी टूर्नामेंट में हिस्‍सा लेने पहुंचे शटलर, बीबीडी बैडमिंटन अकादमी में बहाया पसीनासैयद मोदी टूर्नामेंट में हिस्‍सा लेने पहुंचे शटलर, बीबीडी बैडमिंटन अकादमी में बहाया पसीना

सैयद मोदी टूर्नामेंट में हिस्‍सा लेने पहुंचे शटलर, बीबीडी बैडमिंटन अकादमी में बहाया पसीना

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story