TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Singapore Open 2022: सिंगापुर ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे पीवी सिंधु और एचएस प्रणॉय

Singapore Open 2022: गुरुवार को खेले गए मुकाबले में जीत के बाद पीवी सिंधु और एचएस प्रणॉय ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पीवी सिंधु के अलावा साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा हैं।

Suryakant Soni
Written By Suryakant Soni
Published on: 14 July 2022 2:11 PM IST
Singapore Open 2022
X

Singapore Open 2022: सिंगापुर ओपन चैंपियनशिप 2022 में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला हैं। गुरुवार को खेले गए मुकाबले में जीत के बाद पीवी सिंधु और एचएस प्रणॉय ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पीवी सिंधु के अलावा साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा हैं। ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने गुरुवार को वियतनाम की थ्यू लिन ग्युयेन को कड़े मुकाबले में हराकर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। वहीं पुरुष मुकाबले में विश्व के 19वें नंबर के खिलाड़ी एचएस प्रणॉय ने चौथी रैंक के खिलाड़ी चाउ टीन चेन पर शानदार जीत दर्ज की।

लिन ग्युयेन ने पीवी सिंधु को दी कड़ी टक्कर:

सिंगापुर ओपन चैंपियनशिप में गुरुवार को क्वार्टर फाइनल के लिए हुई जंग में पीवी सिंधु ने बाजी मार ली। लेकिन इस मैच में जीत के लिए पीवी सिंधु को कड़ा संघर्ष करना पड़ा था। पीवी सिंधु को महिला सिंगल्स रैंकिंग में तीसरी वरीयता प्राप्त है। वहीं उनके सामने वियतनाम की थ्यू लिन ग्युयेन को महिला सिंगल्स रैंकिंग में 59वीं रैंक प्राप्त है। ऐसे में रैंकिंग के आधार पर दोनों खिलाड़ियों का कोई मुकाबला नहीं था। लेकिन फिर भी लिन ग्युयेन ने सिंधु को जबरदस्त टक्कर दी। इस मुकाबले में लिन ग्युयेन ने पहले सेट में पीवी सिंधु को 19-21 से मात दी। लेकिन उसके बाद पीवी सिंधु ने वापसी करते हुए अगले दोनों सेट में 21-19 21-18 से लिन ग्युयेन को हराकर मैच अपने नाम कर लिया।

एचएस प्रणॉय ने किया बड़ा उलटफेर:

सिंगापुर ओपन में गुरुवार को भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणॉय ने बड़ा उलटफेर किया। पुरुष सिंगल्स रैंकिंग में 19वीं रैंक प्राप्त एचएस प्रणॉय ने दुनिया के नम्बर 4 के खिलाड़ी को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिखाया। प्रणॉय ने ने चाउ टीन चेन को रोमांचक मैच में 14-21, 22-20, 21-18 से हराकर मैच अपने नाम कर लिया। दोनों के बीच यह मुकाबला करीब एक घंटे नौ मिनट तक चला था। प्रणॉय का क्वार्टर फाइनल में जापान के कोडाई नारकोडा से मुकाबला होगा।

मिथुन और अश्मिता चैंपियनशिप से हुए बाहर:

पीवी सिंधु और एचएस प्रणॉय ने जहां एक तरफ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई हैं। वहीं दूसरी तरफ पुरुष एकल मुकाबले में मिथुन मंजूनाथ और महिला एकल में अश्मिता ने देश की उम्मीदों को झटका दिया हैं। चीन की हान युई ने अश्मिता को करारी शिकस्त दी। हान युई ने अश्मिता को 9-21,13-21 से हराया। वहीं मिथुन को आयरलैंड के ग्युयेन से 10-21, 21-18, 16-21 से मात खानी पड़ी।



\
Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story