×

Singapore Open 2022: पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल में बनाई जगह, प्रणय और साईना से बढ़ी उम्मीदें

भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली हैं। उन्होंने क्वार्टरफाइनल में चीन की हान यि को 17-21, 21-11, 21-19 से हराया।

Aakash Mishra
Written By Aakash Mishra
Published on: 15 July 2022 2:14 PM IST
Singapore Open 2022: पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल में बनाई जगह, प्रणय और साईना से बढ़ी उम्मीदें
X

PV Sindhu (Image Credit: Twitter)

Singapore Open 2022: भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही। उन्होंने 62 मिनट तक चले क्वार्टरफाइनल मुकाबले में चीन की हान यि को 17-21, 21-11, 21-19 हराया। दोनों खिलाड़ियों के बीच काटे की टक्कर देखने को मिली। तीन सेट तक चले इस मुकाबले में सिंधु ने पहला सेट 17-21 से गंवा दिया था। इसके बाद अगले दो सेट में सिंधु ने 21-11, 21-19 से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

पहले सेट में मिली थी हार

क्वार्टरफाइनल मुकाबले में दोनों खिलाड़ी शुरुआत से ही अपने लय में दिखे। पहले सेट में एक समय दोनों खिलाड़ी के बीच 16-16 का बराबर स्कोर था। मगर उसके बाद चीनी खिलाड़ी ने शानदार खेल दिखाते हुए 17-21 से पहला सेट अपने नाम कर लिया। दूसरे सेट में भारतीय शटलर सिंधु ने शानदार वापसी की उन्होंने शुरुआत से ही अपनी बढ़त बनाई रखी और 21-11 से सेट अपने नाम कर लिया। दो सेट की समाप्ति तक दोनों खिलाड़ी 1-1 के बराबरी पर खड़े थे।

तीसरे और निर्णायक सेट में दोनों खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाया। सेट के शुरुआत में सिंधु 4-2 के बढ़त के साथ आगे चल रही थी। इसके बाद चीनी खिलाड़ी ने वापसी करते हुए 7-5 की बढ़त बना ली। यह बढ़त बढ़ता ही रहा और ब्रेक होने तक हान 11-8 से आगे चल रही थी। ब्रेक के बाद भी हान ने अपनी बढ़त कायम रखी और स्कोर 13-9 पर ले आई। जिसके बाद सिंधु ने अगले कुछ मिनटों में बेहतरीन खेल दिखाया और स्कोर को 14-14 की बराबरी पर ला खड़ा कर दिया। इसके बाद सिधु ने एक अंक हासिल कर 15-14 से आगे बढ़ गई। ऐसे ही मुकाबला आगे बढ़ता रहा और फिर दोनों खिलाड़ी 19-19 के बराबरी के स्कोर पर जा पहुंचे। भारतीय खिलाड़ी सिंधु ने यहाँ से लगातार दो अंक अपने पक्ष में कर के 21-19 से सेट को जीत लिया। इसी के साथ क्वार्टरफाइनल का यह मैच भी सिंधु के नाम हो गया।

इससे पहले गुरुवार को प्री-क्वार्टरफाइनल मैच में सिंधु ने तीसरी वरीयता प्राप्त वियतनाम की वर्ल्ड नंबर-59 थुई लिन गुयेन को हराया था। वह मुकाबला भी काफी टक्कर का रहा था, जहां सिंधु ने थुई लिन गुयेन के खिलाफ 19-21, 21-19, 21-18 से जीत प्राप्त किया था।

साईना नेहवाल और एचएस प्रणय पर रहेगी निगाहें

आज भारत की साईना नेहवाल और एचएस प्रणय भी सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बैडमिंटन कोर्ट पर उतरेंगे। साईना ने गुरुवार को चीन की बिंग जिआओको को 21-19 11-21 21-1 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी। स्टार खिलाड़ी साईना आज क्वार्टरफाइनल मैच में जापान की आया ओहोरी से भिड़ेगी।

दूसरी ओर पुरुष सिंगल्स में भारत के स्टार शटलर एचएस प्रणय भी आज सेमिफिनल में जगह बनाना चाहेंगे। प्रणय ने वर्ल्ड नंबर चार और तीसरी वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे के चोऊ तियेन चेन को 14-21, 22-20, 21-18 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी। प्रणय का क्वार्टरफाइनल मुकाबला आज यानी कि शुकवार को जापान के कोदई नाराओका से होगा।

Aakash Mishra

Aakash Mishra

Next Story