×

SL vs BAN Time Out: टाइम आउट कांड ने श्रीलंका-बांग्लादेश को बना दिया ‘जानी दुश्मन’ मैच के बाद श्रीलंका ने उठाया ये बड़ा कदम

SL vs BAN Time Out: श्रीलंका और बांग्लादेश मैच में टाइम आउट कांड के बाद अब दोनों क्रिकेट टीमों के बीच दिख रही है तल्खी। श्रीलंका के बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज बने थे टाइम आउट का शिकार

Kalpesh Kalal
Published on: 7 Nov 2023 12:12 PM IST
time out incident
X

SL vs BAN (Source_Social Media)

SL vs BAN Time Out: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सोमवार को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच टूर्नामेंट का 38वां मैच खेला गया। इस मैच में जो हुआ वो क्रिकेट इतिहास में कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। इस मैच में बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को बहुत ही आसानी से 3 विकेट से हरा दिया। इस हार के बाद श्रीलंका के खिलाड़ियों ने एक ऐसा कदम उठाया जिसकी उम्मीद ना तो किसी तो थी और ना ही किसी ने लंकाई टीम से ऐसा व्यवहार करने का सपने में भी नहीं सोचा था।

मैच खत्म होने के बाद श्रीलंका-बांग्लादेश टीमों में खींची लकीर

इस मैच में श्रीलंका के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज को इस मैच में टाइम आउट करार दिया गया। इस टाइम आउट कांड के बाद अब दोनों ही टीमें में लकीरें खींच गई है, जहां दोनों ही टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे का मुंह तक नहीं देखना चाहते हैं। मैच खत्म होने के बाद इसका एक नजारा देखने को मिला, जहां श्रीलंका के खिलाड़ियों ने बांग्लादेश को जीत की बधाई देने और आपस में दोस्ताना हाथ मिलाने की प्रक्रिय से अपने आप को दूर कर दिया।

श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाड़ियों से नहीं मिलाया हाथ

जी हां...अपने सबसे अनुभवी खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को बांग्लादेश के कप्तान शाकीब अल हसन की अपील पर फील्ड अंपायर्स ने टाइम आउट करार दिया। यहां पर मैथ्यूज ने शाकीब से अपनी हेलमेट की समस्या से अवगत कराया था और अपील को वापस लेने की मांग की थी, लेकिन शाकीब ने इससे इनकार कर दिया। जिसके बाद से श्रीलंका के खिलाड़ी बांग्लादेश के कप्तान की इस हरकत से काफी चिढ़े हुए दिखे और श्रीलंका की पूरी टीम बांग्लादेश को जीत की जीत के बाद सीधे अपने डगआउट की तरफ लौट गई। किसी भी खिलाड़ी ने बांग्लादेश के विनिंग मोमेंट पर मौजूद खिलाड़ियों से लेकर बाहर के खिलाड़ियों से हाथ हैंडशेक नहीं किया।


Sri Lankan players did not shake hands with Bangladesh players after the time out incident

टाइम आउट कांड से चिढ़े श्रीलंकाई खिलाड़ी

ये फैसला श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस का था, जिन्होंने अपने खिलाड़ियों को बांग्लादेशी खिलाड़ियों से हाथ ना मिलाने का कहा था। श्रीलंका टीम की इस हरकत ने जेंटलमैन गेम कहे जाने वाले इस खेल की गरिमा को तार-तार किया है। वैसे इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान भी श्रीलंका की परिस्थितियों को समझते हुए टाइम आउट की अपील वापस लेकर खेल भावना दिखा सकते थे। लेकिन उन्होंने जिस खेल भावना को ताक पर रखा उसी में अब श्रीलंका की टीम आगे बढ़ते हुए हाथ ना मिलाने का बड़ा कदम उठा दिया।

मैथ्यूज ने मैच के बाद बताया, क्यों नहीं मिलाया हाथ

एंजेलो मैथ्यूज से मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में हाथ ना मिलाने की घटना को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि, “वो आज तक बांग्ला देश की इज्ज त करते थे, लेकिन एक को इज्जकत पाने के लिए इज्जकत देने की भी जरुरत होती है। श्रीलंका क्रिकेट वीडियो साक्ष्यक देगा कि आउट दिए जाने से पहले उनके पास समय था।“

“मैं शाकिब अल हसन और बांग्लादेश टीम की बहुत इज्जत करता था। निश्चित ही आप सभी जीतने के लिए खेलते हैं। अगर यह नियम के अंतर्गत है तो ठीक है। लेकिन नियम स्पष्ट कहता है, मेरी घटना में, मैं दो मिनट के अंदर वहां था। हमारे पास वीडियो साक्ष्य है। हम बाद में बयान जारी करेंगे। हमारे पास वीडियो साक्ष्य, फुटेज सभी चीजे हैं। मैं सिर्फ यहां आकर कुछ कहना नहीं चाहता। मैं सबूत के साथ बात करूंगा।“



Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story