TRENDING TAGS :
SL vs PAK 1st Test: पाकिस्तान ने श्रीलंका को पहली पारी में किया 222 रनों पर ढेर, अफरीदी ने झटके 4 विकेट
SL vs PAK 1st Test: श्रीलंका ने पहले ही दिन पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। मेजबान श्रीलंका की पूरी टीम 222 रनों पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार दोहरा शतक लगाने वाले दिनेश चांदीमल ने पाकिस्तान के खिलाफ भी अपनी फॉर्म बरकरार रखी।
SL vs PAK 1st Test: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच शनिवार से गॉल क्रिकेट मैदान पर पहले टेस्ट मैच (SL vs PAK 1st Test) की शुरुआत हुई। श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन पाकिस्तानी तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने उनका यह फैसला गलत साबित हो गया। श्रीलंका ने पहले ही दिन (SL vs PAK 1st Test) पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। मेजबान श्रीलंका की पूरी टीम 222 रनों पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार दोहरा शतक लगाने वाले दिनेश चांदीमल ने पाकिस्तान के खिलाफ भी अपनी फॉर्म बरकरार रखी। श्रीलंका की पारी में चांदीमल ने सर्वाधिक 76 रनों की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 200 रनों के पार पहुंचाया।
शाहीन अफरीदी की घातक गेंदबाजी:
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका के बल्लेबाजों के लिए शाहीन अफरीदी बड़ी चुनौती बन गए। अफरीदी ने हसन अली के साथ मिलकर श्रीलंका के टॉप ऑर्डर को सस्ते में ही निपटा दिया। एक समय श्रीलंका का स्कोर 133 रनों पर 8 विकेट हो गया था। लेकिन इसके बाद चांदीमल ने महीश तीक्षणा के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 200 रनों के पार पहुंचाया। शाहीन अफरीदी ने इस पारी में सर्वाधिक 4 विकेट लिए। जबकि हसन अली और यासिर शाह ने 2-2 विकेट झटके। श्रीलंका के 4 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।
दिनेश चांदीमल ने बचाई श्रीलंका की लाज:
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले दिनेश चांदीमल ने इस मैच में भी अपनी लय को बनाए रखा। श्रीलंका के ज्यादातर बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए। लेकिन दिनेश चांदीमल दूसरे छोर पर खड़े रहे। चांदीमल ने इस मैच में 105 गेंदों का सामने करते हुए 76 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 10 चौके और एक छक्का भी जड़ा। चांदीमल के साथ महीश तीक्षणा ने भी 38 रनों की बेहद उपयोगी पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
श्रीलंका की प्लेइंग 11: ओशदा फर्नांडो, दिमुथ करुणारत्ने (c), कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथूज, धनंजय डी सिल्वा, दिनेश चांदीमल, निरोशन दिकवेल्ला (wk), रमेश मेंडिस, महीश तीक्षणा, प्रभात जयसूर्या, कसुन रजिथा।
पाकिस्तान की प्लेइंग 11: अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल-हक़, अज़हर अली, बाबर आज़म (c), अघा सलमान, मोहम्मद रिज़वान (wk), मोहम्मद नवाज़, यासिर शाह, हसन अली, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह।