×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

SL vs PAK 2nd Test: पाकिस्तान को सस्ते में समेटने के बाद श्रीलंका की टीम मजबूत बढ़त की ओर अग्रसर

SL vs PAK 2nd Test: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच गॉल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 323 रनों की बढ़त ले ली।

Aakash Mishra
Written By Aakash Mishra
Published on: 26 July 2022 8:10 PM IST
SL vs PAK 2nd Test: पाकिस्तान को सस्ते में समेटने के बाद श्रीलंका की टीम मजबूत बढ़त की ओर अग्रसर
X

SL vs PAK 2nd test (Image credit: Twitter)

SL vs PAK 2nd Test: श्रीलंका और पकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में श्रीलंका की टीम ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। इस टेस्ट मैच का तीसरा दिन बहुत हद तक श्रीलंका के नाम रहा। श्रीलंकाई गेंदबाजों ने पहले तो पाकिस्तान को 231 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। फिर श्रीलंका के बल्लेबाजों ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना लिए है। इसी के साथ श्रीलंका ने इस टेस्ट मैच में 323 रनों की बढ़त बना ली हैं।

श्रीलंका की मजबूत बढ़त

पहले टेस्ट में पाकिस्तान के हाथों हारने के बाद दूसरे टेस्ट में श्रीलंका की टीम मजबूत दिख रही हैं। श्रीलंका ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 323 रनों की बढ़त ले ली हैं। अभी भी श्रीलंका की आधी बल्लेबाजी बाकी है, ऐसे में उम्मीद है कि श्रीलंका पाकिस्तान के सामने बहुत बड़ा लक्ष्य रख सकता है। हालांकि, पिछले मैच में भी श्रीलंका ने 300 से अधिक रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, मगर पाकिस्तान की टीम उसे चेज करने में सफल रही थी। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुनारात्ने 27 रन और धनंज्या डी सिल्वा 30 रन बनाकर क्रीज़ पर डटे हुए हैं।

अभी तक ऐसा रहा मैच का हाल

श्रीलंका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते पहली पारी में 378 रन बनाएं थे। पहली पारी में दिनेश चांदीमल ने सर्वाधिक 80 रनों की पारी खेली थी। वहीं पाकिस्तान की पहली पारी 231 रनों पर ही ढ़ेर हो हुई। पाकिस्तान की ओर से आगा समान ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाएं थे। जबकि श्रीलंकाई गेंदबाज रमेश मेंडिस ने 5 विकेट निकाले थे। तीसरे दिन खेल समाप्त होने श्रीलंका की पारी 5 विकेट पर 176 रन है

रमेश मेंडिस ने लिए 5 विकेट

पिछले मैच में स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को काफी तंग किया था, तो वहीं इस मैच में स्पिन गेंदबाज रमेश मेंडिस ने पाकिस्तान की आधी टीम अकेले ही पवेलियन भेज दी। रमेश मेंडिस ने 21.1 ओवर में 47 रन देकर 5 विकेट आपके नाम किए। यह उनके करियर का तीसरा 5 विकेट हॉल है। साथी गेंदबाज प्रभात जयसूर्या ने भी रमेश मेंडिस का साथ दिया और उन्होंने भी तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

पिछले मैच वाली गलती न दोहराएं श्रीलंका

श्रीलंका की टीम पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में भी जीत के करीब थी। टीम ने अच्छा खेल दिखाते हुए पाकिस्तान के सामने चौथी पारी में 342 रनों का लक्ष्य रखा था। इतने बड़े लक्ष्य को देखकर ऐसा माना जा रहा था कि श्रीलंका की टीम इस मैच को जीत लेगी मगर ऐसा नहीं हुआ। पाकिस्तान ने गॉल के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ सबसे बड़ा रन चेज कर के मैच अपने नाम कर लिया था।



\
Aakash Mishra

Aakash Mishra

Next Story